Last Updated:May 18, 2025, 13:07 IST
Patna Crime News: पटना में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग से 5 वर्षीय की मौत हो गई और उसकी बड़ी बहन घायल हो गई. आरोपी अखिलेश राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पास से दो देसी कट्टा और 6 जिंदा क...और पढ़ें

पटना सदर के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव ने घटना के बारे में बताया.
हाइलाइट्स
पटना में बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग से बच्ची की मौतबड़ी बहन घायल, इलाज जारी, स्थिति खतरे से बाहरआरोपी गिरफ्तार हुआ, पुलिस ने दो कट्टा बरामद किएपटना. पचरुखिया थाना क्षेत्र के जमनपुरा संगत पर गांव में बर्थडे पार्टी के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं, गोली का छर्रा लगने से उसकी बड़ी बहन घायल हो गई. आनन फानन में घायल दोनों बहनों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 5 वर्षीय रिया कुमारी की मौत हो गई. वहीं उसकी बड़ी बहन 7 वर्षीय अंजलि कुमारी का इलाज चल रहा है. उसकी थिति खतरे से बाहर बताई जाती है. घटना बीते देर रात की बताया जाती है.
बताया जाता है कि जमनपुरा संगत पर गांव में देर रात अखिलेश राम की पोती की बर्थडे पार्टी की जा रही थी, जिसे लेकर अखिलेश राम अपनी छत पर फायरिंग कर रहे थे. इसी दौरान बर्थडे पार्टी में शामिल होने आयी पड़ोसी प्रभु पंडित की पुत्री रिया कुमारी और अंजली कुमारी को गोली लग गई. आनन-फानन में दोनों बहनों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर रूप से घायल 5 वर्षीय रिया कुमारी की मौत हो गई.
पटना पुलिस ने बताई पूरी घटना
मृतका के पिता प्रभु पंडित ने अखिलेश राम पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. पटना सदर के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी अखिलेश राम को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात कही है. सहायक पुलिस अधीक्षक की माने तो पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से दो देसी कट्टा के अलावे 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें