Last Updated:May 18, 2025, 11:54 IST
Hyderabad Fire: हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस की एक इमारत में भीषण आग गई. अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई.

चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. (PTI फोटो)
हाइलाइट्स
हैदराबाद में भीषण आग, 8 लोगों की मौत.चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस में आग लगी.मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया.हैदराबाद में ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस की एक इमारत में भीषण आग गई. अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों को इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां रविवार सुबह करीब 6:30 बजे आग लगी. खबर मिलते ही दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंची, जहां कई लोग बेहोश मिले. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आठ लोगों को मृत अवस्था में लाया गया. घायलों को तुरंत विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया.
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी प्रमुख जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर भी इस घटना की खबर मिलते ही गुलजार हाउस पहुंचे, जहां एआईएमआईएम नेता मुमताज अहमद खान भी मौजूद थे. जी किशन रेड्डी ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘आग एक परिवार की मोती की दुकान में लगी थी. उनका घर दुकान के ऊपर की मंजिल पर था. शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है. कुछ लोग घायल भी हुए हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं, लेकिन चूंकि हैदराबाद एक तेजी से विकसित हो रहा शहर है, इसलिए पुलिस, नगर निगम, अग्निशमन और बिजली विभागों को मजबूत किया जाना चाहिए. यहां अग्निशमन विभागों के पास पर्याप्त उपकरण नहीं हैं.’
उधर तेलंगाना सीएमओ की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Hyderabad,Telangana