ऐतिहासिक पल... तेजस Mak-1A ने भरी पहली उड़ान, रक्षा मंत्री राजनाथ बने गवाह

5 hours ago

Live now

Last Updated:October 17, 2025, 12:09 IST

Today Live: ) महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस चोकलिंगम ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आवश्यक उचित निर्देश मांगे हैं. विपक्षी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 14 अक्टूबर को एक संयुक्त ज्ञाप...और पढ़ें

ऐतिहासिक पल... तेजस Mak-1A ने भरी पहली उड़ान, रक्षा मंत्री राजनाथ बने गवाह

आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ स्‍कीम से करोड़ों लोगों को मदद मिली है.

Today Live: आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत वर्ष 2018 में इसकी शुरुआत के बाद से 9.19 करोड़ से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती हुए और उनके इलाज आदि पर 1,29,386 करोड़ रुपये खर्च किए गए. इसमें सबसे अधिक डायलिसिस के मामले रहे. यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 के अनुसार, 31 मार्च तक 40.45 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए, जिनमें 14.69 करोड़ परिवार शामिल हैं. इसके तहत हेमोडायलिसिस (14 प्रतिशत) सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला उपचार रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, 31,005 अस्पतालों (55 प्रतिशत सार्वजनिक और 45 प्रतिशत निजी) को समिति में शामिल किया गया, जिससे योजना की राष्ट्रव्यापी पहुंच सुनिश्चित हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि 82 प्रतिशत लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से हैं, जिनमें से 94 प्रतिशत के पास आधार-सत्यापित कार्ड हैं, जिससे प्रामाणिकता और समावेशिता सुनिश्चित होती है.

गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात एक चलती लग्जरी बस में आग लग गई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि निजी बस पंजाब के लुधियाना से आगरा जा रही थी और उसमें करीब 50 यात्री सवार थे. उन्होंने कहा कि बस जब यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा से गुजर रही थी, तभी उसकी छत पर रखे सामान में भीषण आग लग गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक ने आग का पता चलते ही बस रोक दी और यात्री बाहर आ गए. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक, दिवाली से पहले की जा रही आतिशबाजी की वजह से चिंगारी चलती बस की छत पर गिरी जिसके कारण आग लग गई.

दिल्‍ली में मिलावटी मिठाइयों का जखीरा

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर इलाके में छापेमारी कर 2,000 से 2,500 किलोग्राम तक मिलावटी दूध से बनीं मिठाइयां जब्त कीं. यह कार्रवाई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के उत्पादन की सूचना मिलने के बाद की गई. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि भारी मात्रा में मिलावटी दूध से बनी मिठाइयों के डिब्बे बरामद किए गए. जब्त किए गए उत्पाद की आपूर्ति त्योहारों से पहले शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों में की जानी थी. अधिकारी ने बताया कि जब्त की गई मिठाइयों के नमूने लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं, ताकि मिलावट की प्रकृति और सीमा का पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि जिस परिसर में मिठाइयां बनाई जा रही थीं, उसे सील कर दिया गया है और जिम्मेदार लोगों की तलाश जारी है.

October 17, 2025 11:01 IST

LIVE: सबरीमाला सोना चोरी मामले में एसआईटी ने मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन को किया गिरफ्तार

आज की बड़ी खबर लाइव: सबरीमाला सोना चोरी मामले की जांच मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी की गिरफ्तारी के साथ एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर गई है. पोट्टी को राज्य की राजधानी स्थित अपराध शाखा कार्यालय में 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी गिरफ्तारी से सबरीमाला में द्वारपालक (संरक्षक देवता) की मूर्तियों और श्रीकोविल के कट्टिलापड्डी (दहलीज) से सोने की चोरी के मामले में पहली सफलता मिली है. विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पोट्टी के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं, जिन पर कथित तौर पर एक प्रायोजक की आड़ में मंदिर से सोने की तस्करी करने का आरोप है. दोनों एफआईआर में एसआईटी ने 10 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें पोट्टी का नाम दोनों एफआईआर में है और वह मुख्य आरोपी है. अनुमान है कि इस चोरी में 475 ग्राम सोना शामिल है. जांचकर्ताओं ने पाया कि चढ़ाने के लिए केवल तीन ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया था, पोट्टी ने बाकी सोने का गबन कर लिया.

October 17, 2025 09:41 IST

LIVE: गाजियाबाद में जमानत पर बाहर आए किन्नर की गोली मारकर हत्या

आज की बड़ी खबर लाइव: जिले में हत्या के मामले में चार दिन पहले जमानत पर छूटे एक किन्नर की मोदीनगर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण क्षेत्र) सुरेंद्र तिवारी के अनुसार, मोदीनगर इलाके में सीकरी गांव के मार्ग पर एहसान नामक 40 वर्षीय किन्नर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय वह विश्वकर्मा कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहा था. उन्होंने बताया कि एहसान इसी साल एक मार्च को हुई अल्लाहबख्श नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी था और वह चार दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. तिवारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

October 17, 2025 09:40 IST

LIVE: गुरुग्राम में पुलिस अधिकारी को कार के बोनट पर 70 मीटर तक घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

आज की बड़ी खबर लाइव: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सुभाष चौक के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार द्वारा एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को टक्कर मारने के बाद करीब 70 मीटर तक बोनट पर घसीटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना में एसपीओ और एक कांस्टेबल को चोटें आईं और उन्हें निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मामले में ग्रेटर नोएडा निवासी और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिनव चौधरी (34) को गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में सदर थाने में प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार- बृहस्पतिवार दरमियानी रात लगभग 1:00 बजे घटी, जब कांस्टेबल श्याम और एसपीओ सतीश सदर पुलिस थाने के अंतर्गत संचालित गश्ती इकाई ‘राइडर 17’ के हिस्से के रूप में ड्यूटी पर थे. दोनों अधिकारी सीएनजी पंप के पास वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी यदुवंशी स्कूल के पास एक वर्ना कार उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद कांस्टेबल श्याम सड़क किराने झाड़ियों में जा गिरे, जबकि एसपीओ सतीश कार की विंडशील्ड पर जा गिरे.

October 17, 2025 09:38 IST

LIVE: महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने EC को पत्र लिखा

आज की बड़ी खबर लाइव: महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस चोकलिंगम ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आवश्यक उचित निर्देश मांगे हैं. विपक्षी दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 14 अक्टूबर को एक संयुक्त ज्ञापन प्रस्तुत कर आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले मतदाता सूची के संक्षिप्त विशेष सारांश समीक्षा (एसएसआर) की मांग की थी. उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार को 14 अक्टूबर को लिखे पत्र में चोकलिंगम ने कहा कि मतदाता सूची में सुधार और अनावश्यक डेटा को हटाने के संबंध में विपक्ष द्वारा उठाई गई चिंताओं को औपचारिक रूप से निर्वाचन आयोग के समक्ष रखा गया है. उन्होंने लिखा, ‘कृपया आवश्यक उचित निर्देश जारी किए जाएं.’ पत्र में कहा गया कि महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों, 247 नगर परिषदों, 147 नगर पंचायतों में से 42, 34 जिला परिषदों में से 32 और 351 पंचायत समितियों में से 336 के लिए चुनाव होने हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 17, 2025, 09:36 IST

homenation

ऐतिहासिक पल... तेजस Mak-1A ने भरी पहली उड़ान, रक्षा मंत्री राजनाथ बने गवाह

Read Full Article at Source