इंडस्ट्री में ऐसा खालीपन कभी नहीं भरेगा..धर्मेंद्र के निधन के बाद करण का पोस्ट

1 hour ago

Last Updated:November 24, 2025, 14:45 IST

Dharmendra Passed Away: 89 साल के अभिनेता धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार थे और हाल ही में ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें डिस्चार्ज कर घर लाया गया था, जहां परिवार उनके 90वें जन्मदिन की तैयारी कर रहा था. करण जौहर ने भावुक पोस्ट लिखकर कहा कि उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी.

इंडस्ट्री में ऐसा खालीपन कभी नहीं भरेगा..धर्मेंद्र के निधन के बाद करण का पोस्टबॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन.

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग भावुक नजर आए. इन्हीं में करण जौहर भी शामिल रहे. उन्होंने धर्मेंद्र को याद करते हुए लंबा पोस्ट लिखा और बताया कि उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी.

करण जौहर ने कहा कि धर्मेंद्र सिर्फ बड़े स्टार नहीं थे, बल्कि मुख्यधारा की हिंदी फिल्मों के असली हीरो थे. उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस, उनका अंदाज़ और लोगों से मिलने का तरीका- सब कुछ अलग था. करण के मुताबिक, धर्मेंद्र ऐसे कलाकार थे जिनकी मौजूदगी ने हिंदी सिनेमा को एक पूरी पहचान दी.

View this post on Instagram

अपने नोट में करण ने ये भी लिखा कि धर्मेंद्र को हर कोई चाहता था. वे जिस भी इंसान से मिलते थे, उसे सिर्फ प्यार और सकारात्मकता देते थे. करण ने कहा कि सेट पर धर्मेंद्र की गर्मजोशी, उनके आशीर्वाद और उनका अपनापन अब बहुत याद आएगा.

करण के शब्दों में, धर्मेंद्र के जाने से इंडस्ट्री में एक ऐसा खालीपन आ गया है, जिसे कोई भर नहीं सकता. उन्होंने लिखा कि आसमान आज ज्यादा खुशनसीब है क्योंकि उसे धरमजी मिल गए. करण ने आखिर में ‘अब न जाओ छोड़कर…’ गाने का ज़िक्र करते हुए लिखा कि दिल अभी भरा नहीं है, और धर्मेंद्र को हमेशा सम्मान, प्यार और कृतज्ञता के साथ याद किया जाएगा.

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर से बॉलीवुड में गम का माहौल है. 89 साल के धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. हाल ही में उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत लगातार क्रिटिकल बनी हुई थी.

कई दिनों तक इलाज चलने के बाद 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. बताया जा रहा था कि तबियत थोड़ी संभलने के बाद वह घर लौट आए थे और परिवार भी राहत में था. अगले महीने यानी 8 दिसंबर को वह अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे और परिवार की प्लानिंग थी कि यह जन्मदिन पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. लेकिन इससे पहले ही दुखद खबर आ गई.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 24, 2025, 14:16 IST

homenation

इंडस्ट्री में ऐसा खालीपन कभी नहीं भरेगा..धर्मेंद्र के निधन के बाद करण का पोस्ट

Read Full Article at Source