खुशी-खुशी मंदिर जा रहे थे यात्री, 100 फीट नीचे जा गिरी कार, एक झटके में...

1 hour ago

Last Updated:November 24, 2025, 13:38 IST

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के अब्बेनाहल्ली गांव में सबरीमाला जा रहे चार तीर्थयात्रियों की सड़क हादसे में मौत हो गई. ड्राइवर कथित तौर पर तेज रफ्तार में कार चला रहा था. इसी समय कार फ्लाईओवर की साइड बैरियर से टकरा गई.

खुशी-खुशी मंदिर जा रहे थे यात्री, 100 फीट नीचे जा गिरी कार, एक झटके में...कर्नाटक में सबरीमाला जा रहे चार तीर्थयात्रियों की सड़क हादसे में मौत

Karnataka News: कर्नाटक के कोलार में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. केरल से सबरीमाला जा रहे चार तीर्थयात्रियों की जान चली गई. पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना मालूर तालुक के अब्बेनाहल्ली गांव में सुबह 2.15 से 2.30 बजे के बीच हुई, जब चार दोस्त अपनी कार में यात्रा कर रहे थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर कथित तौर पर तेज रफ्तार में कार चला रहा था.

इसी दौरान कार फ्लाईओवर की साइड बैरियर से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार लगभग 100 मीटर नीचे अंडरपास में जा गिरी और चारों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बता दें, सबरीमाला में हर साल लाखों श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं और इनमें से अधिकांश श्रद्धालु ‘इरुमुडी केट्टू’ (अर्पण सामग्री वाला पवित्र बैग, जिसमें घी से भरा नारियल भी होता है) ले जाते हैं.

यह यात्रा आखिरी साबित हुई

यह चार दोस्त भी सबरीमाला में दर्शन के लिए जा रहें थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए. आज यह यात्रा उनकी आखिरी साबित हुई. इसके अलावा, एक अन्य मामले में जमेर जिले के कायड़ चौराहे पर रात में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोग मौके पर ही दम तोड़ दिए.

हादसा नेशनल हाईवे-89 पर कायड़ तिराहे के पास हुआ. मृतकों की पहचान गगवाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में हुई है. तीनों शाम को अपने खेत से काम निपटाकर कायड़ स्थित अपने घर लौट रहे थे. हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.

जान्हवी सिंह

एपीजे इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की. फिर एबीपी नेटवर्क में इंटर्नशिप किया. फिलहाल नेटवर्क 18 से जुड़ी हैं. जान्हवी की खास रुचि डिफेंस और क्राइम की खबरों में है.

एपीजे इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की. फिर एबीपी नेटवर्क में इंटर्नशिप किया. फिलहाल नेटवर्क 18 से जुड़ी हैं. जान्हवी की खास रुचि डिफेंस और क्राइम की खबरों में है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 24, 2025, 13:38 IST

homenation

खुशी-खुशी मंदिर जा रहे थे यात्री, 100 फीट नीचे जा गिरी कार, एक झटके में...

Read Full Article at Source