राजनाथ ने की सिंध के भारत में मिलने की बात, वहां के कई जिले हिंदू बहुसंख्यक

1 hour ago

Last Updated:November 24, 2025, 11:15 IST

राजनाथ ने की सिंध के भारत में मिलने की बात, वहां के कई जिले हिंदू बहुसंख्यकपाकिस्तान से सिंध प्रांत में करीब 9 फीसदी हिंदू हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

Hindu In Pakistan Sindh Province: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक दिन पाकिस्तान के सिंध प्रांत के भारत में मिलने की संभावना वाले दावे से पड़ोसी देश बुरी तरह बौखला गया है. राजनाथ के इस बयान को उसने हिंदुत्व से जोड़ा है और कहा है कि यह उसकी विस्तारवादी सोच है. खैर हम इस बहस में नहीं पड़ रहे हैं. बल्कि आज हम आपको सिंध प्रांत के बारे में कुछ बताते है. यह पाकिस्तान का एक सब ऐसा सूबा है जहां सबसे अधिक हिंदू रहते हैं. वैसे तो पूरे पाकिस्तान में केवल 2.17 फीसदी हिंदू हैं. इनकी कुल संख्या करीब 52 लाख है. जबकि पाकिस्तान की कुल आबादी 24 करोड़ से अधिक है. इस 52 लाख में से करीब 49 लाख हिंदू पाकिस्तान के एक ही सूबे यानी सिंध में रहते हैं.

वर्ष 2023 की जनगणना से अनुसार पाकिस्तान के सिंध प्रांत की कुल आबादी करीब 5.57 करोड़ है. इस तरह यहां की कुल आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी करीब 8.8 फीसदी है. इस सूबे में हिंदू आबादी का घनत्व सबसे ज्यादा है. ग्रामीणों में करीब-करीब 13.3 फीसदी हिंदू हैं. इस तरह पाकिस्तान की कुल हिंदू आबादी के 95 फीसदी लोग इसी सूबे में रहते हैं. यह हिंदू आबादी मुख्य रूप से सूबे के थारपारकर और उमरकोट जिले में स्थित है.

1947 का विभाजन

रिपोर्ट के मुताबिक 1947 के विभाजन से पहले पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कई ऐसे जिले थे जहां हिंदुओं की आबादी करीब 90 फीसदी थी. वर्ष 1941 के अविभाजित भारत की जनगणना के मुताबिक कराची जिले में ही बड़ी संख्या में हिंदू आबादी थी. इसके अलावा शिकारपुर, खैरपुर, लरकाना, सुक्कुर में बहुत बड़ी आबादी हिंदुओं की थी. मौजूदा समय में इस सूबे में उमरकोट एक ऐसा जिला है जहां मुस्लिम लोगों की तुलना में हिंदू आबादी अधिक है. यह जिला भारत की सीमा से करीब 60 किमी दूर है. यह एक छोटा सा शहर है. उमरकोट का नाम पहले अमरकोट हुआ करता था. इसका नाम एक हिंदू राजा के नाम पर रखा गया था. मौजूदा वक्त में भी यहां कुल आबादी में करीब 55 फीसदी हिंदू हैं.

बीबीसी एक रिपोर्ट के मुताबिक 11वीं सदी में यहां का किला बना था. इसी किले में मुगल बादशाह अकबर का जन्म हुआ था. दावे के मुताबिक बंटवारे के वक्त इस जिले की 80 फीसदी आबादी हिंदू थी. लेकिन, बाद में पाकिस्तान में बढ़े मुस्लिम कट्टरपंथ के कारण यहां के अधिकतर मजबूत लोग खासकर ठाकुर बिरादरी के लोग देश छोड़कर भारत में आकर बस गए. मौजूदा वक्त में यहां बचे हुए हिंदुओं में 90 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग हैं.

इस सूची में दूसरा नाम थारपरकार जिले का है. यहां हिंदू समुदाय बहुसंख्यक तो नहीं है लेकिन इनकी यहां बड़ी आबादी बसती है. इसके अलावा मीरपुरखास और संगहार जिलों में भी अच्छी-खासी हिंदू आबादी रहती है. कुल मिलाकर इन चारों जिलों में हिंदुओं की आबादी करीब 25 लाख के आसपास है. सिंध का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान और गुजरात राज्य से जुड़ा हुआ है. लेकिन, इन जिलों में आबादी ठीक ठाक होने के बावजूद सिंध या पाकिस्तान की राजनीति में हिंदुओं की भागीदारी बहुत नग्णय है. नौकरशाही और सरकारी व्यवस्था में भी उनकी भागीदारी बहुत कम है. उनकी आर्थिक और सामाजिक हैसियत भी मुस्लिम समुदाय के लोगों की तुलना में निम्म स्तर की है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 24, 2025, 11:15 IST

homeknowledge

राजनाथ ने की सिंध के भारत में मिलने की बात, वहां के कई जिले हिंदू बहुसंख्यक

Read Full Article at Source