Last Updated:November 24, 2025, 11:55 IST
Today Live Updates: इंडिया गेट पर पॉल्यूशन प्रोटेस्ट के दौरान हुए हंगामे पर दिल्ली पुलिस ने 22 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के 53वें सीजेआई...और पढ़ें

New Delhi: Police personnel gather for a briefing at the India Gate, in light of the military conflict between India and Pakistan, in New Delhi, Friday, May 9, 2025. (PTI Photo/Kamal Singh) (PTI05_09_2025_000292B)
राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर पॉल्यूशन प्रोटेस्ट के दौरान हुए हंगामे के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में दो अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की है और अब तक कुल 22 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
उधर सुप्रीम कोर्ट को अब नया मुखिया मिल गया है. जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें भारत के प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 14 महीनों का होगा. वे 9 फरवरी 2027 को CJI पद से रिटायर होंगे.
वहीं थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने INS माहे को इंडियन नेवी में शामिल किया. माहे की कमीशनिंग से कम पानी में लड़ने वाले देसी जहाजों की एक नई पीढ़ी का आगमन हुआ है, जो फुर्तीले, तेज और पक्के इरादे वाले भारतीय होंगे. INS माहे को ‘Silent Hunter’ भी कहा जा रहा है, क्योंकि यह पनडुब्बियों का पता लगाने और उन्हें निशाना बनाने में बेहद सक्षम है.
November 24, 202511:12 IST
इंडिया गेट पर पॉल्यूशन प्रोटेस्ट में हंगामे पर पुलिस सख्त, 2 एफआईआर और 22 लोग गिरफ्तार
इंडिया गेट पर पॉल्यूशन प्रोटेस्ट के दौरान हुए हंगामे के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की है और अब तक कुल 22 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
कर्तव्यपथ थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने 6 पुरुष प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर बीएनएस की धारा 74, 79, 105(2), 132, 221, 223 और 6(2) के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान सरकारी व्यवस्था में बाधा डालने, पुलिस बल पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप शामिल हैं.
इसके अलावा दूसरी एफआईआर संसद मार्ग थाने में दर्ज की गई है जिसके तहत 17 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 223A, 132, 221, 121A, 126(2) और 3(5) लगाई गई है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसा और अफरा-तफरी फैलाने की कोशिश की.
पूरे मामले की जांच तेज कर दी गई है और पुलिस किसी भी अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की तैयारी में जुटी हुई है. माहौल को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने या अफवाह फैलाने पर भी निगरानी रखी जा रही है.
November 24, 202510:35 IST
भारतीय नौसेना को साइलेंट सब्मरीन किलर माहे
थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने INS माहे को इंडियन नेवी में शामिल किया. माहे की कमीशनिंग से कम पानी में लड़ने वाले देसी जहाजों की एक नई पीढ़ी का आगमन हुआ है, जो फुर्तीले, तेज और पक्के इरादे वाले भारतीय होंगे.
#WATCH | मुंबई | थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने INS माहे को इंडियन नेवी में शामिल किया।
माहे की कमीशनिंग से कम पानी में लड़ने वाले देसी जहाजों की एक नई पीढ़ी का आगमन हुआ है – जो फुर्तीले, तेज और पक्के इरादे वाले भारतीय होंगे। 80% से ज़्यादा स्वदेशी सामग्री के साथ,… https://t.co/ecjmj6e70I pic.twitter.com/XelCVkdDIs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2025
80% से ज़्यादा स्वदेशी सामग्री के साथ, माहे-क्लास युद्धपोत के डिज़ाइन, निर्माण और एकीकरण में भारत की बढ़ती महारत को दिखाता है. यह पश्चिमी समुद्र तट पर एक ‘साइलेंट हंटर’ के तौर पर काम करेगा, जो आत्मनिर्भरता से चलेगा और भारत की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित होगा.
November 24, 202510:06 IST
जस्टिस सूर्यकांत बने देश में 53वें CJI, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ
सुप्रीम कोर्ट को अब नया मुखिया मिल गया है. जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें भारत के प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई. जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 14 महीनों का होगा. वे 9 फरवरी 2027 को CJI पद से रिटायर होंगे.
November 24, 202509:57 IST
सांगली में हिट-एंड-रन... नशे में धुत कार ड्राइवर ने 6 गाड़ियों को टक्कर, कई लोग घायल
महाराष्ट्र के सांगली जिले में बालाजी मिल रोड पर देर रात एक गंभीर हिट-एंड-रन मामला सामने आया. गलत दिशा से आ रही स्कोडा कार के ड्राइवर ने नशे की हालत में तेज रफ्तार से 2 टू-व्हीलर समेत 5-6 गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 से 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
चश्मदीदों के अनुसार, कार चालक बेकाबू तरीके से ड्राइव कर रहा था और लगातार गलत साइड पर गाड़ी चला रहा था. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है. सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है.
November 24, 202509:31 IST
इंडिया गेट पर साफ हवा के लिए ये कैसा प्रदर्शन, 15 लोग गिरफ्तार, अबर्न नक्सल एंगल की हो रही जांच
इंडिया गेट पर हुए प्रदर्शन और पुलिस पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने कुल 15 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा कुछ अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.
पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला किया. इसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले में अर्बन नक्सल के एंगल पर भी जांच कर रही है.
November 24, 202509:03 IST
भारत के इतिहास में पहली बार, आर्मी चीफ के हाथों नौसेना को मिलेगा साइलेंट किलर
भारतीय नौसेना में आज स्वदेशी जल युद्धक पोत INS माहे शामिल होने जा रहा है. आर्मी चीफ उपेन्द्र द्विवेदी के हाथों इसकी कमिशनिंग होगी. यह पहला मौका है, जब आर्मी चीफ के हाथों नौसेना के युद्धपोत की कमीशनिंग की जा रही है.
INS माहे को समंदर का ‘Silent Hunter’ कहा जा रहा है, क्योंकि यह पनडुब्बियों का पता लगाने और उन्हें निशाना बनाने में बेहद सक्षम है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके निर्माण में 80% से अधिक स्वदेशी सामग्री का उपयोग हुआ है, जो रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करता है. तेज गति, उन्नत सेंसर, आधुनिक हथियार और दुश्मन के जलीय लक्ष्यों पर सटीक प्रहार- INS माहे तटीय सुरक्षा को एक नई धार देगा.
November 24, 202508:35 IST
दिल्ली फिर बनी गैस चैंबर, ज़्यादातर मॉनिटरिंग स्टेशनों में लाल निशान पर AQI
दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर स्तर पर दिख रहा है. शहर के ज़्यादातर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI लाल श्रेणी में दर्ज किया गया है, जो बेहद खतरनाक प्रदूषण स्तर का संकेत देता है. हवा में घुला ज़हर लोगों की सांसें और भी भारी कर रहा है.
प्रदूषण की स्थिति का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई प्रमुख स्टेशनों अशोक विहार (433), सोनीया विहार (426), जहांगीरपुरी (451), रोहिणी (455), विवेक विहार (451), वज़ीरपुर (447) और पंजाबी बाग (421) पर AQI बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. ये आंकड़े दर्शाते हैं कि हवा में प्रदूषक तत्व सामान्य स्तर से कई गुना अधिक बढ़ चुके हैं.
#WATCH | Delhi: Visuals from near Akshardham Temple and surrounding areas as a layer of toxic smog blankets the city.
AQI (Air Quality Index) in the area is 440, categorised as ‘Severe’, as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/YWuZEuSm7N
— ANI (@ANI) November 24, 2025
इसके अलावा नजफगढ़ (359), मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (348), ओखला फेज़-2 (376), सिरीफोर्ट (380) और CRRI मथुरा रोड (373) पर भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद जोखिमपूर्ण है. इसके अलावा आया नगर (353), लोधी रोड (354), नॉर्थ कैंपस (404) और IGI एयरपोर्ट (345) पर वायु गुणवत्ता गंभीर और बहुत खराब श्रेणी के बीच बनी हुई है. वहीं CPCB के स्टेशन शादीपुर (378), NSIT द्वारका (322) और ITO (411) भी दिनभर खतरनाक प्रदूषण स्तर दिखाते रहे.
November 24, 202508:18 IST
जस्टिस सूर्यकांत आज लेंगे देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत आज भारत के 53वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. उनका नाम 30 अक्टूबर को अगले CJI के रूप में घोषित किया गया था. जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 14 महीनों का होगा और वे 9 फरवरी 2027 को 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पद से रिटायर्ड होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के 7 देशों के मुख्य न्यायाधीश विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जिसे न्यायिक कूटनीति के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 24, 2025, 08:12 IST

2 hours ago
