Last Updated:November 24, 2025, 13:39 IST
IGI Delhi Airport: दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अरियाना अफगान एयरलाइंस की फ्लाइट FG311 दिल्ली एयरपोर्ट पर गलत रनवे पर उतर गई. इससे बड़ा हादसा हो सकता था. एविएशन अधिकारी जांच में जुटे हैं.
दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो सकता था. IGI Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. काबुल से दिल्ली आ रही अरियाना अफगान एयरलाइंस की फ्लाइट FG311 रविवार को दोपहर 12:08 बजे उस रनवे पर उतर गई जो आमतौर पर टेकऑफ के लिए इस्तेमाल होता है. एयरबस A310 को रनवे 29L पर लैंड करना था, लेकिन विमान गलती से रनवे 29R पर उतर गया. सौभाग्य से उस समय रनवे पर कोई दूसरा विमान उड़ान भरने के लिए मौजूद नहीं था. अगर रनवे पर कोई विमान पहले से मौजूद होता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है. एविएशन अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों ने यह स्पष्ट किया कि यह कहना सही नहीं है कि रनवे 29R केवल टेकऑफ के लिए ही इस्तेमाल हो सकता है. IGI एयरपोर्ट पर कुल आट रनवे हैं और सभी रनवे ATC की मंजूरी के बाद लैंडिंग या टेकऑफ दोनों के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. हालांकि, सामान्य संचालन के तहत रनवे 29L लैंडिंग के लिए और रनवे 29R टेकऑफ के लिए ज्यादा उपयोग में लाए जाते हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह रनवे मिक्स-अप ATC निर्देशों की वजह से हुआ या पायलट की गलती से.
इसी महीने दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी में गड़बड़ी के कारण विमानों के परिचालन पर बड़ा असर पड़ा था. इस कारण सैकड़ों फ्लाइट्स लेट हुई थी. इस कारण दो से तीन दिनों तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा था. इस मामले में एटीसी में तकनीकी गड़बड़ी की बात सामने आई थी. इसके बदा एटीसी को मैनुअल तरीके से चलाना पड़ा था.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 24, 2025, 13:28 IST

1 hour ago
