'मदरसे आतंकियों के अड्डा...' मौलाना मदनी के बयान पर साध्वी प्राची का पलटवार

1 hour ago

Last Updated:November 24, 2025, 13:46 IST

विश्व हिंदू परिषद की सदस्य साध्वी प्राची ने हाल ही में मौलाना मदनी और दिल्ली ब्लास्ट पर बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को धर्मशाला बना दिया है और अब सभी गैर जरूरत लोगों को देश से बाहर करना चाहिए. आइए जानते हैं साध्वी प्राची ने मौलाना मदनी के बयान पर क्या क्या कहा...

'मदरसे आतंकियों के अड्डा...' मौलाना मदनी के बयान पर साध्वी प्राची का पलटवार

दिल्ली ब्लास्ट को लेकर साध्वी प्राची ने कहा कि इसके तार उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़े हैं. यह बहुत शर्म की बात है. सहारनपुर का देवबंद आतंकियों का अड्डा है. साध्वी प्राची ने कहा कि रावण की नाभि में जब तक सरकारें तीर नहीं चलाएंगी, ये खत्म होने वाले नहीं हैं. आतंकी जब जेल में जाते हैं तो उनके पैरोकार बहुत मिल जाते हैं, वकील मिल जाते हैं. जेल से बाहर आकर वे फिर से वही हरकतें करेंगे. आतंकियों के अड्डे मदरसे हैं, इन्हें खत्म करना चाहिए. आइए जानते हैं साध्वी प्राची ने मौलाना मदनी के बयान पर क्या क्या कहा…

कांग्रेस ने बनाया देश को धर्मशाला
साध्वी प्राची ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लाखों लोग बसों में भर-भरकर वापस जा रहे हैं, इसे देखकर ममता दीदी बिलख रही हैं. देश के गृह मंत्री ने बहुत अच्छी बात कही है कि एक-एक रोहिंग्या को देश से बाहर करेंगे. हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं है. देश को धर्मशाला कांग्रेस ने बनाया था.

देश भर के कोने-कोने में लोग फैले
साध्वी प्राची ने कहा कि 70 साल तक वे रोहिंग्या को देश में लाकर बसाते थे. उनका आधार कार्ड बनवाते थे और वोटर लिस्ट में नाम भी चढ़वाते थे. फिर वे बच्चे और बेरोजगारी पैदा करते थे. अब ये लोग अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. एसआईआर बहुत जरूरी है. इनका इलाज होना चाहिए. इन्हें देश से बाहर करना चाहिए. एसआईआर होने के बाद करोड़ों की छंटनी होगी. देश भर के कोने-कोने में ये लोग फैले हुए हैं. इसके बाद देश का वातावरण कुछ हद तक ठीक हो जाएगा.

मौलाना अरशद मदनी के बयान पर साध्वी प्राची
मौलाना अरशद मदनी के बयान पर साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुस्तान में बीजेपी की सरकार है. इस सरकार में सबसे ज्यादा मजबूत मुस्लिम ही हुए हैं, तब इनका यह हाल है. आजम खान ने मुजफ्फरनगर में दंगा करवाया, लोगों की जमीनें हड़पीं, कितनी बार मौलाना मदनी ने आजम खान को समझाया? यह हिंदुस्तान है. यह देश बांसुरी बजाना भी जानता है और सुदर्शन चक्र चलाना भी जानता है. कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे. अल-फलाह यूनिवर्सिटी से पकड़े गए लोग कौन थे? बुरहान वानी कौन था? कसाब कौन था? जितने आतंकी हैं, वे कौन हैं? अरशद मदनी जवाब दें.

‘पल रहे देशद्रोह के कीड़े खत्म हो जाएंगे’
उन्होंने कहा कि मैं मदनी से कहना चाहती हूं कि ये लोग एक बार चीन घूमकर आएं, मन में पल रहे देशद्रोह के कीड़े खत्म हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सीताजी को वापस लाने के लिए रामजी ने बड़ा युद्ध लड़ा था. युद्ध तब तक चला था जब तक रावण की नाभि में तीर नहीं लगा था. ऐसे में मदरसों को खत्म करें, आतंकवाद खत्म हो जाएगा.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प...और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 24, 2025, 13:46 IST

homedharm

'मदरसे आतंकियों के अड्डा...' मौलाना मदनी के बयान पर साध्वी प्राची का पलटवार

Read Full Article at Source