LIVE:दिन में ही रात... दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

7 hours ago

आज का मौसम: मौसम विभाग ने अपने दैनिक मौसम के रिपोर्ट में बताया कि पिछले 24 घंटों में मराठावाड़ा, गुजरात और छत्तीसगढ़ में 170 से 120 मिलीमीटर तक भारी बारिश हुई. आने वाला हफ्ता मौसम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश के तट के काफी नजदीक बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बिहार, बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, पंजाब हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर-पूर्वी भारत में जोरदार बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार के साथ-साथ उत्तर-पूर्वी भारत में जमकर बारिश हुई. वहीं, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में भी जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बुधवार यानी कि आज दिल्ली-एनसीआर में बादल-बारिश के साथ धूप का खेल जारी रहने की संभावना है. यानी कि बारिश तो होगी मगर, आपको भारी उमस के लिए तैयार रहना होगा. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.

मुंबई-ठाणे-नवी मुंबई-पणवेल में भारी बारिश का अलर्ट, अंधेरी सबवे बंद

मुंबई में बुधवार सुबह से आसमान पूरी तरह बादलों से घिरा हुआ है. अंधेरी सबवे को भी भारी बारिश के कारण बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने अगले 3-4 घंटों के लिए मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई व पनवेल सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. सुबह 8 बजे के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पूरे शहर में बिजली चमकने और तेज झमाझम की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने इस दौरान 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है. लोगों को सलाह दी है कि वे गैर-जरूरी बाहर निकलने से बचें और मौजूदा ट्रैफिक व जलजमाव संबंधी हालात पर नजर रखें.

दिल्ली में छाया अंधेरा, झमाझम बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर के आसमान में अंधेरा छा गया. काले बादल पूरे एनसीआर क्षेत्र में छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, जिंद, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड, गुलावटी, सिकंदराबाद के कई स्थानों पर हल्की आंधी और बिजली के साथ बारिश की संभावना है.

वहीं, बुलन्दशहर, खुर्जा, जट्टारी (उ.प्र.) . राजौंद, असंध, लोहारू, महेंद्रगढ़, नारनौल (हरियाणा) सहसवान (यूपी) पिलानी, झुंझुनू, कोटपूतली, राजगढ़ (राजस्थान) में हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले 2 घंटों के दौरान पानीपत (हरियाणा) शामली, कांधला, सकौती टांडा, दौराला, मेरठ, किठौर, मोरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, सियाना, संभल, बिलारी, चंदौसी, बहजोई (यूपी) में बहुत हल्की बारिश/बूंदा बांदी होने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश पश्चिमी राजस्थान और पड़ोसी पाकिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के दबाव और जम्मू से बंगाल की खाड़ी तक फैली सक्रिय मॉनसून ट्रफ के कारण हो रही है. इन कारणों से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का मौसम बना रहेगा. अनुमान है कि 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी.

दिल्ली में बारिश का दौर

मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी कि 23 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को “आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में गरज/बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. फिर हल्की बारिश की संभावना है. अगले सात दिनों तक, यानी 28 जुलाई तक, दिल्ली का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

बिहार में आज का मौसम

बिहार में मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में बुधवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार से अगले 7 दिनों तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. स्थानीय मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में ठनका यानी बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में उत्तरी बिहार के अपेक्षा दक्षिणी बिहार के गया जी, रोहतास, कैमूर में भारी बारिश होगी.

उत्तर प्रदेश में हाल

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में गरज और बिजली के साथ तेज़ बारिश की भी संभावना है. थोड़े समय की शांति के बाद, बिहार में भी मानसून ने फिर से गति पकड़ ली है. रविवार को राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई, जिससे भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली. आज भी कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Read Full Article at Source