Last Updated:July 23, 2025, 15:28 IST
Sarkari Naukri BSF Recruitment 2025: बीएसएफ में नौकरी (Govt Jobs) की चाह रखने वाले युवाओं के लिए शानदार अवसर है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

BSF Recruitment 2025: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए बीएसएफ ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए एक संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी की है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी और 25 अगस्त तक समाप्त हो जाएगी.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3,588 पद भरे जाएंगे. इनमें से 3,406 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 182 पद महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं. मोची, दर्जी, प्लंबर, बढ़ई, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन और अन्य ट्रेडों में ये नियुक्तियां की जाएंगी.
विस्तृत अधिसूचना जल्द होगी जारी
रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित नोटिस के अनुसार श्रेणीवार और ट्रेड-वार पदों का पूरा विवरण जल्द ही BSF की वेबसाइट पर अपलोड की जाने वाली विस्तृत अधिसूचना में मिलेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से नज़र बनाए रखें.
आयु सीमा और छूट के प्रावधान
आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC और अन्य योग्य श्रेणियों को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता और वर्किंग अनुभव
तकनीकी ट्रेडों के लिए (जैसे – प्लंबर, बढ़ई, पेंटर आदि): कक्षा 10वीं (मैट्रिकुलेशन) या समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना अनिवार्य है. साथ ही संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय ITI सर्टिफिकेट या एक वर्षीय ITI सर्टिफिकेट या मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोफेशनल ट्रेनिंग साथ में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
गैर-तकनीकी ट्रेडों के लिए (जैसे – धोबी, नाई, मोची आदि): मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही संबंधित ट्रेड में स्किल्ड होना चाहिए. चयन के लिए ट्रेड टेस्ट पास करना अनिवार्य होगा.
आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी
डिटेल नोटिफिकेशन में आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया, आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट और आवेदन शुल्क जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी दिशा-निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें.
ये भी पढ़ें…
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें