इस्लाम पर पूछने... सिद्धारमैया ने हिंदू धर्म पर उठाया सवाल तो बीजेपी ने घेरा

2 hours ago

Last Updated:September 15, 2025, 01:27 IST

Karnataka CM Siddaramaiah: सिद्धारमैया की हिंदू धर्म, धर्मांतरण और जाति व्यवस्था पर टिप्पणी को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी. इस्लाम में समानता और मेट्रो स्टेशन नामकरण पर भी विवाद हुआ.

इस्लाम पर पूछने... सिद्धारमैया ने हिंदू धर्म पर उठाया सवाल तो बीजेपी ने घेराकर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर बीजेपी ने हमला बोला. (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की हिंदू धर्म में धर्मांतरण और जाति व्यवस्था पर टिप्पणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा ने उनसे इस्लाम में समानता के बारे में सवाल किया और सुझाव दिया कि वह अपना ‘वामपंथी नज़रिया’ ‘अलग रखें’. दरअसल, सिद्धारमैया ने एक दिन पहले 13 सितंबर को जाति जनगणना के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था, “भले ही हम कहें कि धर्मांतरण मत करो, कुछ लोग व्यवस्था के कारण ऐसा करते हैं. हमारे हिंदू समुदाय में, अगर समानता और समान अवसर होते, तो कोई धर्मांतरण क्यों करता? क्या हम छुआछूत लाए?”

उन्होंने आगे कहा, “इस्लाम, ईसाई धर्म या किसी भी धर्म में असमानताएं हो सकती हैं. हमने या भाजपा ने किसी को धर्मांतरण के लिए नहीं कहा, लेकिन लोगों ने… यह उनका अधिकार है.” कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने सीएम सिद्धारमैया पर पलटवार किया है. उन्होंने ‘एक्स’ (जो पहले ट्विटर हुआ करता था) पर एक पोस्ट में कहा, “अगर इस्लाम में समानता है, तो महिलाओं को मस्जिदों में प्रवेश की अनुमति क्यों नहीं है? अगर इस्लाम में समानता है, तो तीन तलाक पर प्रतिबंध का विरोध क्यों हुआ? अगर इस्लाम में समानता है, तो कुरान में हिंदुओं सहित गैर-मुसलमानों को काफ़िर क्यों कहा गया है? क्या सिद्धारमैया, आपमें यह पूछने का साहस है?”

उनकी पोस्ट में आगे लिखा था, “अगर इस्लाम एक शांतिप्रिय धर्म है, अगर मुसलमानों में भाईचारे की भावना है, तो पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों के नाम क्यों पूछे, महिलाओं और बच्चों के माथे पर सिंदूर क्यों देखा, उन्हें कलमा पढ़ने के लिए क्यों कहा और केवल हिंदुओं को क्यों मारा? क्या सिद्धारमैया, आपमें यह पूछने का साहस है?”

मुख्यमंत्री ने इस सप्ताह की शुरुआत में बेंगलुरु के शिवाजीनगर में एक आगामी मेट्रो स्टेशन का नाम सेंट मैरी के नाम पर रखने की अपनी मांग को लेकर भी विवाद खड़ा कर दिया था. भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक तुष्टिकरण के लिए मराठा आदर्श का अपमान करने का आरोप लगाया था.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

September 15, 2025, 00:05 IST

homenation

इस्लाम पर पूछने... सिद्धारमैया ने हिंदू धर्म पर उठाया सवाल तो बीजेपी ने घेरा

Read Full Article at Source