Last Updated:September 15, 2025, 00:15 IST
Saharanpur News: सहारनपुर में भाजपा के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सिंह सोम ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तीखा राजनीतिक हमला बोला है. उन्होंने अखिलेश यादव की तुलना "मुगल शासन" के अंतिम शासक से करते हुए कहा कि अब यूपी में सपा की वापसी संभव नहीं. देवबंद में भागवत कथा में भाग लेने पहुंचे सोम के बयानों से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. क्या ये भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा है?

सहारनपुर: भाजपा के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सिंह सोम (Sangeet Som) ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 तक ‘मुगल शासन’ जैसा माहौल था और उस काल के अंतिम शासक अखिलेश यादव ही थे. इतना ही नहीं, संगीत सोम ने ऐसा दावा भी किया कि अब समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में वापसी कभी नहीं होगी.
फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम रविवार को देवबंद विधानसभा क्षेत्र के रणखंडी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा की दोस्ती ‘सांप और नेवले’ जैसी है. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ‘चोर’ करार दिया.
आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 60 वर्षों तक जनता के अधिकारों की चोरी की है. इस दौरान संगीत सिंह सोम ने 2013 के दंगों का भी जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने भाजपा समर्थकों को चुन-चुन कर निशाना बनाया और महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकतें की गईं, जिन्हें जनता आज भी नहीं भूली है.
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, भाजपा पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी, और जनता आज “रामराज्य” में जी रही है. इस दौरान उन्होंने भागवत कथा में हिस्सा लिया और भगवान श्रीकृष्ण के बाल्यकाल की कथा सुनते हुए कथावाचक महाराज रसिक से आशीर्वाद भी प्राप्त किया.
राजनीतिक गलियारों में इस बयान ने हलचल मचा दी है. क्या यह भाजपा का चुनावी संदेश है या समाजवादी पार्टी पर एक बड़ा राजनीतिक हमला? आने वाले दिनों में इसका असर चुनावी रणनीतियों पर साफ दिखाई दे सकता है.
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा...और पढ़ें
राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम करने का अनुभव. सा...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Saharanpur,Uttar Pradesh
First Published :
September 15, 2025, 00:15 IST
अखिलेश थे मुगल शासन के अंतिम शासक', सहारनपुर में संगीत सोम ने यूं कसा तंज