ठेला लेकर सड़कों पर क्यों निकल जाता है यह रिटायर्ड IPS, रोज उठाता है कचरा...

9 hours ago

Last Updated:July 23, 2025, 13:53 IST

88 वर्षीय रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी इंदरजीत सिंह सिद्धू रोज सुबह 6 बजे एक साइकिल ठेला लेकर निकलते हैं और चुपचाप कचरा उठाते हैं... इस दौरान उन्हें देखकर कोई यह नहीं कह सकता है कि वह कोई रिटायर्ड आईपीएस हैं. आनंद म...और पढ़ें

ठेला लेकर सड़कों पर क्यों निकल जाता है यह रिटायर्ड IPS, रोज उठाता है कचरा...मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने 88 वर्षीय रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी का वीडियो शेयर किया है.

हाइलाइट्स

88 वर्षीय रिटायर्ड IPS अधिकारी सिद्धू रोज सुबह कचरा उठाते हैं.आनंद महिंद्रा ने सिद्धू का वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ की.सिद्धू ने चंडीगढ़ की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने का बीड़ा उठाया.

एक तरफ जहां लोग रिटायरमेंट के बाद आराम की जिंदगी जीना चाहते हैं, वहीं 88 वर्षीय रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी इंदरजीत सिंह सिद्धू ने एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने पूरे देश को प्रेरणा दी है. सिद्धू चंडीगढ़ के सेक्टर-49 की सड़कों पर हर सुबह 6 बजे एक साइकिल ठेला लेकर निकलते हैं और चुपचाप कचरा उठाते हैं… इस दौरान उन्हें देखकर कोई यह नहीं कह सकता है कि वह कोई रिटायर्ड आईपीएस हैं.

पूर्व IPS अफसर सिद्धू 1964 बैच के अधिकारी हैं और चंडीगढ़ की ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ रैंकिंग से दुखी होकर उन्होंने खुद कमान संभालने का फैसला किया. वे किसी सरकारी योजना या फंड का इंतजार किए बिना अकेले ही मोहल्ले को साफ रखने में जुट गए.

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी उनके इस इस प्रेरणादायक कदम के कायल हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सिद्धू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हर सुबह 6 बजे, चंडीगढ़ की शांत गलियों में यह 88 वर्षीय पूर्व पुलिस अधिकारी अपने सेवा के दिन की शुरुआत करता है. केवल एक साइकिल ठेला और कर्तव्य भावना के साथ, वह धीरे-धीरे चलते हुए सड़क के किनारे पड़ा कचरा उठाता है.’

This clip which was shared with me is about Shri Inder Jit Singh Sidhu of Chandigarh.

Apparently, every morning at 6 AM, in the quiet streets of Chandigarh’s sector 49, this 88-year-old retired police officer begins his day in service.

महिंद्रा ने आगे लिखा, ‘उन्होंने चंडीगढ़ की ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ रैंकिंग पसंद नहीं आई, लेकिन शिकायत करने की बजाय उन्होंने खुद काम शुरू कर दिया. उनका उठाया गया हर कचरे का टुकड़ा एक संदेश है- एक बेहतर दुनिया के प्रति विश्वास, उम्र की परवाह किए बिना सार्थक जीवन जीने की प्रेरणा. सेवा कभी सेवानिवृत्त नहीं होती. मकसद कभी बूढ़ा नहीं होता. इस शांत योद्धा को मेरा सलाम.’

लोग कर रहे जज्बे को सलाम

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब सराहा जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘सच्चा बदलाव ताकत या पद से नहीं, बल्कि दिल और निरंतरता से आता है. उन्हें मेरा सलाम.’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह एक मिसाल है! हर सुबह सेक्टर 49 में लोग उनसे जुड़ें और फिर अपने-अपने इलाकों में इस मुहिम को आगे बढ़ाएं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये शख्स ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का असली चेहरा बनने के लायक हैं.’

कई यूजर्स ने यह भी सुझाव दिया कि ऐसे लोगों को सरकारी स्तर पर सम्मानित किया जाना चाहिए और इनकी कहानी स्कूली किताबों में पढ़ाई जानी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां सेवा और समर्पण का अर्थ समझ सकें.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

homepunjab

ठेला लेकर सड़कों पर क्यों निकल जाता है यह रिटायर्ड IPS, रोज उठाता है कचरा...

Read Full Article at Source