बिहार कनेक्शन वाले वो नाम, जो संवैधानिक पद पर हो चुके हैं आसीन

7 hours ago

Last Updated:July 23, 2025, 15:19 IST

बिहार ने देश को एक से बढ़कर एक राजनीतिक हस्ती दिया. इसमें देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह या फिर बाबू जगजीवन राम हो. बिहार से जुड़े कई नेता ऐसे हैं, जो भारत के सर्वोच्च पद पर आसीन हुए. इस लिस्ट में सबसे पहले तो बाबू राजेंद्र प्रसाद ही आते हैं, दूसरे पर आते हैं रामनाथ कोविंद, जिन्होंने बिहार के राज्यपाल के रूप में सेवा दी और 14वें राष्ट्रपति भी रहे. बताते चलें कि भारत के तीसरे राष्ट्रपति के रूप सेवा देने वाले जाकिर हुसैन भी बिहार के राज्यपाल रहे थे. चलिए जानते हैं कि बिहार से जुड़े कितनी शख्सियत हैं, जिन्होंने देश राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी है.

राजेंद्र प्रसाद: बिहार के लाल, बिहार के लिए राजेंद्र बाबू... भारत के पहले राष्ट्रपति. उनका जन्म बिहार के सिवान के जीरादेई ब्लॉक में हुआ था. उन्होंने भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी. बिहार के सिवान जिले में जन्मे, वे स्वतंत्रता सेनानी, वकील और विद्वान थे. उन्होंने महात्मा गांधी के साथ चंपारण सत्याग्रह (1917) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसने बिहार के किसानों की आवाज उठाई. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रमुख नेता के रूप में जाने जाते थे. वह संविधान सभा के अध्यक्ष भी रहे. उन्होंने भारत के राष्ट्रपति के रूप में दो कार्यकाल पूरे किए. यह राष्ट्रपति के रूप में अब तक का सबसे लंबा कार्यकाल है. 1962 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया.

जाकिर हुसैन: भारत के तीसरे राष्ट्रपति के रूप में सेवा देने वाले जाकिर हुसैन का जन्म आंध्र-प्रदेश की पूर्व राजधानी हैदराबाद में हुआ था. उन्होंने भारत के तीसरे राष्ट्रपति (13 मई 1967 - 3 मई 1969) और दूसरे उप-राष्ट्रपति (13 मई 1962 - 12 मई 1967) के रूप में कार्य किया था. भारत के संवैधानिक पद ग्रहण करने से पहले उनका बिहार से भी संबंध रहा. वह 1957 से 1962 तक बिहार के राज्यपाल अपनी सेवाएं दीं. वे एक प्रख्यात शिक्षाविद और स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.1963 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया, जो किसी राष्ट्रपति को मिला पहला भारत रत्न था. उनकी कार्यकाल के दौरान ही मृत्यु हो गई थी. यह भारतीय इतिहास में पहली ऐसी घटना थी.

हरिवंश नारायण सिंह: एक प्रसिद्ध पत्रकार और राजनेता, बिहार की मिट्टी से निकले एक और लाल. बिहार के सिताब दियारा में उनका जन्म हुआ है. फिलहाल वह जनता दल (यूनाइटेड) के नेता हैं. 2014 से राज्यसभा सांसद हैं. पत्रकारिता में चार दशक तक काम करने के साथ उन्होंने 'प्रभात खबर' अखबार के प्रधान संपादक के रूप में काम किया. उन्होंने बिहार और झारखंड में पत्रकारिता को नई दिशा दी. राज्यसभा के उपसभापति के रूप में कार्यरत हैं.

रामनाथ कोविंद: इनका जन्म 1 अक्टूबर 1945 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ. उन्होंने भारत के 14वें राष्ट्रपति (25 जुलाई 2017 - 25 जुलाई 2022) तक सेवा दी. बता दें कि उनका बिहार से गहरा नाता रहा. वे साल 2015 से 2017 तक बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं. कोविंद एक राजनेता के साथ-साथ एक मंझे हुए वकील भी थे. उन्होंने सामाजिक समानता और दलित सशक्तिकरण के लिए काम किया. वह 1994 से 2006 तक उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद रहे. राष्ट्रपति बनने से पहले, वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े थे. बिहार में उनके कार्यकाल में शिक्षा और प्रशासनिक सुधारों को बढ़ावा दिया गया. राष्ट्रपति के रूप में, उन्होंने संविधान और समावेशी विकास पर जोर दिया.

homenation

बिहार कनेक्शन वाले वो नाम, जो संवैधानिक पद पर हो चुके हैं आसीन

Read Full Article at Source