Last Updated:July 23, 2025, 22:09 IST
Vice President News: भारत सरकार ने उन दावों को सिरे से खारिज किया कि उपराष्ट्रपति आवास सील किया गया या जगदीप धनखड़ को घर खाली करने को कहा गया. सोशल मीडिया पर फैल रही यह खबर फर्जी है.

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर जगदीप धनखड़ ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. लेकिन इसके साथ ही एक और चर्चा तेज हो गई. क्या उनका सरकारी आवास सील कर दिया गया है? क्या उन्हें तुरंत घर खाली करने का आदेश दिया गया है? सोशल मीडिया पर ये बातें तेजी से फैल रही हैं. लेकिन पीआईबी (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) की फैक्ट चेक टीम ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उन्होंने साफ किया कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है.
पीआईबी ने कहा, ‘ऐसी किसी भी अफवाह पर यकीन न करें, खबरों की पुष्टि केवल आधिकारिक स्रोतों से करें.’ उपराष्ट्रपति आवास सील होने की खबर फेक न्यूज है. धनखड़ को पूरी इज्जत के साथ नया बंगला दिया जा रहा है.
It is being widely claimed on social media that Vice President’s official residence has been sealed and former VP has been asked to vacate his residence immediately #PIBFactCheck
These claims are #Fake.
कांग्रेस ने दी ऐसी अफवाहों को हवा
कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने भी इन अफवाहों को हवा दी. उन्होंने कहा, ‘अगर जगदीप धनखड़ के साथ ऐसा व्यवहार हुआ है, तो यह जाट समाज और पूरे देश के लिए अपमानजनक है. सत्यपाल मलिक के बाद एक और जाट नेता का अपमान किया गया है.’ उदित राज ने दावा किया कि न केवल उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर किया गया बल्कि उन्हें कोई औपचारिक विदाई भी नहीं दी गई. उन्होंने मांग की कि धनखड़ को मीडिया के सामने आकर सच बताना चाहिए, क्या हुआ, क्यों हुआ.
लेकिन सच कुछ और है. सूत्रों के मुताबिक, धनखड़ दंपति ने स्वेच्छा से अपना सामान पैक करना शुरू कर दिया है और जल्द ही वे उपराष्ट्रपति एन्क्लेव को खाली करेंगे. उन्हें एक टाइप-8 बंगला आवंटित किया जाएगा, जो वरिष्ठ मंत्रियों या राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों को मिलता है. ध्यान देने वाली बात है कि जगदीप धनखड़ पिछले साल ही उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में शिफ्ट हुए थे. यह एन्क्लेव सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है और आधुनिक सुरक्षा और सुविधा से लैस है.
धनखड़ ने अपने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. उन्होंने सार्वजनिक रूप से इस पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन PTI सूत्रों का कहना है कि यह निर्णय पूरी तरह निजी था.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi