दिल्ली, यूपी-उत्तराखंड, बिहार… मूसलाधार बारिश का अलर्ट, IMD ने दी गुड न्यूज़

7 hours ago

Last Updated:July 23, 2025, 22:30 IST

IMD Rain Alert: देशभर में भारी बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. IMD ने दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड, हिमाचल, तेलंगाना सहित कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली, यूपी-उत्तराखंड, बिहार… मूसलाधार बारिश का अलर्ट, IMD ने दी गुड न्यूज़Weather Update: उत्तर भारत से दक्षिण तक IMD ने जारी किया अलर्ट, राज्यों को किया सतर्क

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में मानसून अपने चरम पर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है. कई जगहों पर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के चलते जलभराव, भूस्खलन और यातायात बाधित होने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

दिल्ली और NCR: जलभराव और ट्रैफिक का संकट

दिल्ली में बुधवार सुबह भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. आईटीओ, साउथ एक्स, महरौली-गुड़गांव रोड और अन्य इलाकों में ट्रैफिक जाम देखा गया. कुछ स्कूलों और सड़कों पर पानी भर गया. IMD ने ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को घरों में रहने और गैरजरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है. सफदरजंग में सुबह तक 9.1 मिमी, लोधी रोड पर 11.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश: पहाड़ी राज्यों में खतरे का संकेत

उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते 385 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं. राज्य में अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 76 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,247 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

मुंबई और महाराष्ट्र: रेड अलर्ट के साथ समुद्र में चेतावनी

मुंबई और आसपास के जिलों जैसे रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के कारण भारी वर्षा का अनुमान है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है. IMD के अनुसार, इस सप्ताह मुंबई और कोंकण क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी.

तेलंगाना: प्रशासन हाई अलर्ट पर

तेलंगाना के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हैदराबाद में 141 जलभराव स्थलों की पहचान की गई है, जहां विशेष टीमें तैनात हैं. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के निर्देश पर सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. साइबराबाद पुलिस ने कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम की अपील की है.

बिहार, पंजाब, जम्मू-कश्मीर: अगले 48 घंटे अहम

बिहार, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई गई है. जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट, जबकि पंजाब और हरियाणा में येलो अलर्ट जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मानसून की रेखा सामान्य से उत्तर में बनी हुई है, जिससे बारिश की तीव्रता बढ़ रही है.

गुजरात और पश्चिम बंगाल: कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान

गुजरात के अमरेली, भावनगर, महिसागर जैसे जिलों में 25 से 28 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल में उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मिदनापुर और पुरुलिया में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कोलकाता में भी 25 जुलाई को बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

दिल्ली, यूपी-उत्तराखंड, बिहार… मूसलाधार बारिश का अलर्ट, IMD ने दी गुड न्यूज़

Read Full Article at Source