Last Updated:July 23, 2025, 15:24 IST
Chandan Mishra Murder Case: पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की 32 गोलियों से भूनकर हत्या हत्या कर दी गई थी.इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह ने जुर्म कबूल लिया है. उसने खुलासा करते हुए बताय...और पढ़ें

हाइलाइट्स
मुख्य आरोपी तौसीफ खान उर्फ बादशाह ने गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का जुर्म कबूल लिया. शेरू सिंह की 5 लाख की सुपारी का खुलासा, बलवंत सिंह ने चंदन की लोकेशन शेरू को दी. कोलकाता और बिहार एसटीएफ टीम ने तौसीफ उर्फ बादशाह सहित चार को गिरफ्तार किया.पटना. बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में बीते 17 जुलाई को हुए गैंगस्टर चंदन मिश्रा के सनसनीखेज हत्याकांड ने हर किसी को हैरान कर दिया था. पटना पुलिस की नाकामी को लेकर सवाल उठ रहे थे. अब इस मामले में मुख्य आरोपी समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चंदन मिश्रा हत्या कांड के मुख्य आरोपी तौसीफ खान उर्फ बादशाह ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है जिसमें उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.
पटना पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि हत्या की सुपारी पुरुलिया जेल में बंद कुख्यात अपराधी ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह ने दी थी. इस साजिश में बलवंत कुमार सिंह ने चंदन की हर गतिविधि की खबर शेरू को दी थी. सूत्रों के अनुसार तौसीफ ने बताया है कि सुपारी शेरु ने दी थी और वारदात को अंजाम देने के बाद बलवंत ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद शेरु सिंह को खबर दी थी कि चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई है. तौसीफ ने यह भी बताया कि हरेक शूटर को पांच-पांच लाख रुपये देने की बात हुई थी. बाकी के शूटरों को बलवंत अपने साथ लेकर आया था जिसके बाद निशु के घर पर खूनी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची गई थी.
साजिश का पर्दाफाश
बता दें कि चंदन मिश्रा हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. मेडिकल पैरोल पर वह पारस अस्पताल में भर्ती था. इसी बीच बीते 17 जुलाई को सुबह पांच हथियारबंद हमलावरों ने अस्पताल के आईसीयू में घुसकर चंदन को 32 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने तौसीफ बादशाह को मुख्य शूटर के रूप में पहचान की. तौसीफ पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला और एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाला है. वह कथित तौर पर सुपारी किलर बन चुका था. उसने पुलिस को बताया कि शेरू ने प्रत्येक शूटर को 5-5 लाख रुपये देने का वादा किया था.
तौसीफ का कबूलनामा
दरअसल, शेरू और चंदन कभी करीबी साथी थे, लेकिन 2015 में बक्सर जेल में लूट के पैसे के बंटवारे को लेकर उनकी दोस्ती टूट गई. शेरू को संदेह था कि चंदन उसकी गैंग की जानकारी पुलिस को दे रहा था. इस दुश्मनी का बदला लेने के लिए शेरू ने जेल से ही हत्या की साजिश रची. बलवंत कुमार सिंह ने चंदन की लोकेशन और अस्पताल की जानकारी शेरू तक पहुंचाई.
बिहार-बंगाल पुलिस की कार्रवाई
कोलकाता पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में तौसीफ, निशू खान, हर्ष और भीम को 19 जुलाई को कोलकाता के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया. 22 जुलाई को भोजपुर में हुए पुलिस एनकाउंटर में बलवंत और रविरंजन घायल होकर पकड़े गए. पुलिस अब शेरू के उस करीबी की तलाश में है, जिसने चंदन को पारस अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें