JEE ड्रेस कोड जानकर ही जाएं परीक्षा देने, गड़बड़ हुई तो नहीं मिलेगी एंट्री

5 hours ago

नई दिल्ली (JEE Advanced 2025 Dress Code). देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान यानी आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई मेंस 2025 में टॉप ढाई लाख रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा देते हैं. जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड में रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा का समय और जरूरी गाइडलाइंस दी हुई हैं. जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले अपना एडमिट कार्ड जरूर साथ रख लें.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं मिलेगी. जेईई एडवांस्ड परीक्षार्थियों को इस बात की जानकारी भी होनी चाहिए कि वे परीक्षा केंद्र के अंदर क्या लेकर जा सकते हैं और क्या नहीं. साथ ही जेईई एडवांस्ड ड्रेस कोड 2025 का पालन करना भी जरूरी है. ज्यादा भारी, बड़े बटन या बेल्ट वाले कपड़े पहनकर न जाएं. इससे परीक्षा केंद्र के बाहर चेकिंग करने में ज्यादा समय लगता है. जानिए जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए लास्ट मिनट तैयारी के टिप्स.

JEE Advanced Dress Code: जेईई एडवांस्ड 2025 ड्रेस कोड

जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए ड्रेस कोड सख्त है. इससे परीक्षा केंद्र पर सुचारू और निष्पक्ष जांच करने में मदद मिलती है. समझिए जेईई एडवांस्ड 2025 ड्रेस कोड-

कपड़े: सादे और हल्के रंग के कपड़े पहनें, आप हाफ-स्लीव टी-शर्ट या शर्ट पहन सकते हैं. फुल-स्लीव कपड़े, बड़े लोगो, डिज़ाइन, बड़े बटन या ज़िपर वाले कपड़े न पहनें.

जूते: बंद जूते या मोटे सोल वाले जूते परीक्षा केंद्र पर बैन हैं. चप्पल, सैंडल या फ्लोटर पहनकर जाएं.

एक्सेसरीज़: कोई भी आभूषण (अंगूठी, कंगन, झुमके, नोज़ पिन, हार, पेंडेंट), धातु की वस्तुएं, धार्मिक धागे या तावीज़ न पहनें. अगर आप कुछ पहन रहे हैं तो इसके लिए पहले से जानकारी देना जरूरी है, जिसके लिए अब समय नहीं बचा है.

अन्य: भारी जैकेट, टोपी, दस्ताने या स्कार्फ से बचें क्योंकि इनकी जांच में समय लगता है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जल्द, rajresults.nic.in पर देखें लेटेस्ट अपडेट

JEE Advanced 2025 Guidelines: जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र के अंदर क्या लेकर जाएं?

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में नकल और अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कुछ सख्त नियम बनाए गए हैं. जानिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र के अंदर क्या लेकर जा सकते हैं-

प्रवेश पत्र: जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट जरूर लेकर जाएं.

फोटो पहचान पत्र: मूल फोटो आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या स्कूल/कॉलेज आईडी).

पेन और पेंसिल: नीला या काला बॉलपॉइंट पेन और साधारण पेंसिल.

पानी की बोतल: पानी की पारदर्शी बोतल (बिना किसी लेबल के).

अन्य: अगर आपके पास मेडिकल आवश्यकता (जैसे इंसुलिन पंप) है तो पहले से अनुमति लेने पर ही साथ ले जा पाएंगे.

क्या नहीं लेकर जाएं?
जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्र के अंदर कुछ चीजों पर बैन लगाया गया है. इन्हें साथ लेकर गए तो आपको परीक्षा देने से रोका जा सकता है-

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स: स्मार्ट/डिजिटल/प्रोग्रामेबल घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस.

स्टेशनरी: प्रिंटेड/खाली/हस्तलिखित कागज, लॉग टेबल, राइटिंग पैड, स्केल, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स.

अन्य: वॉलेट, हैंडबैग, कैमरा, चश्मा (अगर जरूरी हो तो पहले सूचित करें), पर्स या धातु की कोई वस्तु.

जेईई एडवांस्ड 2025 डेट एंड टाइम

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई 2025 (रविवार) को दो पेपर में आयोजित होगी:

पेपर 1: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक.
पेपर 2: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक.

रिपोर्टिंग समय: सुबह 7:00 बजे से 7:30 बजे के बीच परीक्षा केंद्र पहुंचें ताकि फ्रिस्किंग और अन्य औपचारिकताएं पूरी हो सकें.

काम की बात
1- जेईई परीक्षा केंद्र पर जल्दी पहुंचें.
2- अपने कपड़ों और सामान की पहले से जांच कर लें. इससे आखिरी समय पर कोई परेशानी नहीं होगी.
3- अगर आपके पास कोई विशेष आवश्यकता (जैसे चिकित्सा उपकरण) है तो पहले से आयोजकों से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें- ना घड़ी देखी, ना घंटों की पढ़ाई, फिर भी मिले 500/500 अंक, बन गईं CBSE टॉपर

Read Full Article at Source