Bihar Chunav: तेजस्वी के बाद विजय सिन्हा भी दोहरे EPIC नंबर मामले में फंसे!

9 hours ago

Last Updated:August 10, 2025, 09:22 IST

Bihar Vidhansabha Chunav: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर कांग्रेस ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. दावा है कि सिन्हा लखीसराय और बांकीपुर, पटना में मतदाता हैं और दोनों जगह SIR फॉर्म भरा है. यह कैसे संभव हुआ? क...और पढ़ें

 तेजस्वी के बाद विजय सिन्हा भी दोहरे EPIC नंबर मामले में फंसे!बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा पर दो एपिक नंबर रखने का आरोप.

पटना. बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) में नए नए खुलासे हो रहे हैं. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) रखने का आरोप लगा है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं, अब बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी ऐसे मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर दोहरे मतदाता होने का सनसनीखेज आरोप लगाया. दावा है कि सिन्हा लखीसराय और बांकीपुर में पंजीकृत हैं और दोनों जगह SIR फॉर्म भरा, कांग्रेस ने इसे भाजपा-चुनाव आयोग की साजिश बताते हुए FIR और इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस का दावा है कि सिन्हा लखीसराय और पटना के बांकीपुर में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. कांग्रेस का कहना है कि सिन्हा ने दोनों जगह SIR फॉर्म भरा और उनका नाम दोनों जगह मतदाता सूची के ड्राफ्ट में शामिल है. दरअसल, चुनावी नियमों के अनुसार, एक व्यक्ति का नाम केवल एक मतदाता सूची में हो सकता है. दो जगह मतदाता होना जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 17 और 18 का उल्लंघन है. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि सिन्हा का नाम दो जगह कैसे दर्ज हुआ? क्या उन्होंने दोनों जगह मतदान किया? चुनाव आयोग की ओर से ऐसी चूक कैसे हुई? बता दें कि सिन्हा पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर नियमों की अनदेखी की और आयोग ने इसे नजरअंदाज किया.

चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल

कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. पार्टी का दावा है कि आयोग ने सिन्हा के दोहरे पंजीकरण को न केवल अनदेखा किया, बल्कि उनके SIR फॉर्म को भी स्वीकार किया. हाल ही में आयोग ने बिहार में 65 लाख मतदाताओं को सूची से हटाया जिनमें डुप्लिकेट नाम शामिल थे. फिर सिन्हा का मामला कैसे छूट गया? कांग्रेस ने पूछा, क्या नियम सिर्फ आम लोगों के लिए हैं, और भाजपा नेताओं को छूट दी जा रही है?

सियासी असर और इस्तीफे की मांग

यह मामला बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. कांग्रेस ने सिन्हा के खिलाफ FIR और उनके इस्तीफे की मांग की है. पार्टी का कहना है कि यह दोहरा पंजीकरण न केवल व्यक्तिगत फ्रॉड है, बल्कि पूरे देश में भाजपा की ओर से मतदाता सूची में हेरफेर का हिस्सा है. कांग्रेस ने दावा किया कि कुछ जगहों पर एक पत्ते पर 80 वोट और एक व्यक्ति द्वारा चार बार मतदान जैसे मामले सामने आए हैं.

डिप्टी सीएम के जवाब का इंतजार

हालांकि, विजय सिन्हा ने अभी तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. जानकारों का मानना है कि यह मामला चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहा है. अगर विजय सिन्हा का नाम वाकई दो जगह दर्ज है तो यह तकनीकी खामी या जानबूझकर की गई गड़बड़ी हो सकती है. आयोग से इसकी जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है. तेजस्वी यादव पर लगे दो एपिक नंबर के आोरप के बाद अब सत्ता पक्ष से जुड़ा यह मामला बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल को और गर्मा सकता है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

August 10, 2025, 09:20 IST

homebihar

Bihar Chunav: तेजस्वी के बाद विजय सिन्हा भी दोहरे EPIC नंबर मामले में फंसे!

Read Full Article at Source