Last Updated:August 05, 2025, 14:26 IST
SSC Stenographer Admit Card 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड ssc.gov.in पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स के साथ लॉगिन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

नई दिल्ली (SSC Stenographer Admit Card 2025). सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा एक महत्वपूर्ण अवसर है. इसके जरिए स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D के लगभग 1,590 रिक्त पद भरे जाएंगे. इस भर्ती से केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में काम करने का मौका मिलेगा. एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती प्रक्रिया में 2 मुख्य चरण होते हैं – कंप्यूटर आधारित लिखित (CBT) परीक्षा और स्किल टेस्ट (शॉर्टहैंड और ट्रांसक्रिप्शन).
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड 2025 ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिए हैं. एसएससी ने 31 जुलाई 2025 को सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की थी. इससे अभ्यर्थियों को अंदाजा लग गया कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड और इंटिमेशन स्लिप को समय पर डाउनलोड करके एग्जाम सेंटर पहुंचें. एसएससी परीक्षा केंद्र के अंदर सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन जरूर करें.
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2025 टाइमलाइन
एसएससी ने स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए 6 जून से 26 जून 2025 तक आवेदन प्रक्रिया आयोजित की गई थी. सिटी इंटिमेशन स्लिप 31 जुलाई 2025 को जारी हुई थी. इससे उम्मीदवार अपना परीक्षा शहर जान सकते हैं. एसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड 04 अगस्त 2025 को जारी किए गए. एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 06 से 08 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी. एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा पैटर्न
एसएससी स्टेनोग्राफर की सीबीटी परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. यह परीक्षा 200 अंकों की होगी.
विषयवार प्रश्नों का विभाजन: जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (50 प्रश्न), जनरल अवेयरनेस (50) और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन (100). हर सही उत्तर के लिए +1 अंक, गलत उत्तर पर ‑0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
एसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा निर्देश
1- उम्मीदवार को कम से कम 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना चाहिए.
2- साथ में प्रिंटेड एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी (आधार, पैन, पासपोर्ट) लेकर जाएं.
3- परीक्षा खत्म होने से पहले हॉल नहीं छोड़ें.
एसएससी स्किल टेस्ट में क्या होगा?
एसएससी स्टेनोग्राफर की स्टेज 1 परीक्षा यानी सीबीटी क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होता है. इसमें शॉर्टहैंड नोट्स लेने के बाद कंप्यूटर ट्रांसक्रिप्शन शामिल होता है. SSC Skill Test Admit Card अलग से जारी किया जाता है और इसमें भी CBT जैसा लॉगिन प्रोसेस होता है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 05, 2025, 14:26 IST