Last Updated:November 26, 2025, 20:42 IST
Swami Chaitanyananda News: श्री शारदा इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में आरोपी पार्थ सारथी बाबा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की. सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट में होगी. दिल्ली पुलिस ने छात्राओं के बयान, इलेक्ट्रॉनिक सबूत और संस्थान के कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर चार्जशीट तैयार की है.
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं से छेड़खानी का आरोप है. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की 17 छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों से जुड़े चर्चित मामले में आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी बाबा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने विस्तृत चार्जशीट दाखिल कर दी है. यह चार्जशीट दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा दाखिल की गई है और इस पर गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई तय है. अदालत में यह चार्जशीट आगे की कार्यवाही के लिए प्रस्तुत की जाएगी.
इस सनसनीखेज मामले में आरोपी पार्थ सारथी बाबा को पुलिस ने 27 सितंबर की देर रात आगरा के होटल ‘फ़र्स्ट ताजगंज’ से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह कथित रूप से फरार रहने की कोशिश कर रहा था. गिरफ्तारी के बाद उसे तुरंत दिल्ली लाया गया, जहां सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई. जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
17 छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप
शारदा इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि आरोपी स्वामी ने आश्रम और आध्यात्मिक सत्रों के नाम पर लगातार छेड़छाड़, गलत तरीके से छूने और मानसिक प्रताड़ना की. कुछ छात्राओं ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी उन्हें धमकाता था और शिकायत करने पर उनके करियर बर्बाद करने की धमकी देता था. दिल्ली पुलिस ने छात्राओं के बयान, इलेक्ट्रॉनिक सबूत और संस्थान के कर्मचारियों से पूछताछ के आधार पर चार्जशीट तैयार की है.
27 नवंबर को अहम सुनवाई
पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को होने वाली सुनवाई बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि अदालत चार्जशीट की समीक्षा कर आगे की कानूनी कार्रवाई पर फैसला लेगी. पुलिस को उम्मीद है कि अदालत में चार्जशीट पेश होने के बाद आरोपी के खिलाफ ट्रायल की शुरुआत जल्द होगी.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 26, 2025, 20:32 IST

22 minutes ago
