Last Updated:November 26, 2025, 20:16 IST
बीजेपी ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने खरगे, राहुल गांधी और इंडी गठबंधन के नेताओं से पूछा कि जब 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की थी, तब कांग्रेस सहित इंडी दलों ने न केवल इसका विरोध किया था बल्कि संसद में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार भी किया था. इसके साथ अनिल बलूनी ने खरगे और राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए एक के बाद एक कई सवाल किए.
अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आज संविधान दिवस है, और भारत का संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है. यह हमें केवल अधिकार ही नहीं देता, बल्कि कर्तव्यों का बोध भी कराता है. विगत 11 वर्षों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में न केवल संवैधानिक सर्वोच्चता स्थापित हुई है, बल्कि लोकतंत्र की जड़ें भी और अधिक मजबूत हुई हैं. आज का दिन हमें याद दिलाता है कि संविधान दिवस केवल इतिहास का स्मरण भर नहीं है, बल्कि भविष्य की जिम्मेदारी का आह्वान भी है.”
उन्होंने आगे लिखा, ”कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष नामदार राहुल गांधी और इंडी गठबंधन के नेताओं ने आज भी देश के खिलाफ काम करने वाली टूलकिट गैंग के साथ मिलकर तुच्छ राजनीति करने का जो प्रयास किया है, वह सर्वथा निंदनीय है. खरगे, राहुल गांधी और इंडी ठगबंधन के नेताओं को याद होना चाहिए कि जब 2015 में हमारे प्रधानमंत्री ने 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की थी, तब कांग्रेस सहित इंडी दलों ने न केवल इसका विरोध किया था, बल्कि संसद में आयोजित कार्यक्रम का बहिष्कार भी किया था.”
अनिल बलूनी ने कहा, “खरगे जी, आपको तो याद ही होगा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने किस तरह संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार किया. बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को संसद में प्रवेश न करने देने की साजिश किसने रची थी, खरगे जी? आपके दो-दो प्रधानमंत्रियों ने प्रधानमंत्री रहते हुए स्वयं को भारत रत्न से सम्मानित करवाया, लेकिन बाबा साहेब को न तो कांग्रेस ने भारत रत्न दिया और न ही उनका तैलचित्र संसद में लगाने दिया.”
भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने लिखा, ”खरगे जी, राहुल गांधी और इंडी दल के नेता बताएं कि देश में लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल किसने थोपा था? प्रेस, सिनेमा और जनता की आवाज पर प्रतिबंध किसने लगाया था? लाखों लोगों को बिना कारण जेल में किसने डाला था? सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठता को दरकिनार कर जज किसने नियुक्त किया था? सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव कौन लाया था? देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का संसद परिसर में मजाक किसने उड़ाया था? आरक्षण का विरोध किसने किया था? 42वां संविधान संशोधन कर संविधान की आत्मा को किसने कुचला था? राज्यों की चुनकर आई सरकारों को सबसे अधिक बार अनुच्छेद 356 लगाकर असंवैधानिक रूप से बर्खास्त किसने किया? सुप्रीम कोर्ट के शाहबानो मामले में संसद में जाकर फैसला किसने बदला?”
उन्होंने कहा कि खरगे और राहुल गांधी बताएं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर झूठ बोलने के बाद माफी किसे मांगनी पड़ी थी? चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को कमजोर करने के कितने उदाहरण कांग्रेस के नाम दर्ज हैं, यह देश और मीडिया दोनों जानते हैं. सच कड़वा होता है, खरगे और राहुल गांधी जी. कुछ भी कहने से पहले आपको अपने गिरेबान में जरूर झांकना चाहिए.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 26, 2025, 20:15 IST

17 minutes ago
