Last Updated:November 26, 2025, 18:36 IST
MEA Briefing Today: विदेश मंत्रालय ने चीन और पाकिस्तान के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने साफ किया कि अरुणाचल प्रदेश उसका अभिन्न अंग है, चीन का झूठ नहीं चलेगा. वहीं, राम मंदिर पर पाकिस्तान के बयान को 'अवमानना' के साथ खारिज करते हुए उसे अपना दागदार रिकॉर्ड देखने की नसीहत दी. साथ ही पुतिन के भारत दौरे की तैयारी की पुष्टि भी की गई.

नई दिल्ली: भारत ने आज अपने दोनों पड़ोसियों को कड़ा संदेश दिया है. विदेश मंत्रालय ने चीन और पाकिस्तान की हरकतों पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई है. अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को कूड़ेदान में डाल दिया गया है. वहीं राम मंदिर पर पाकिस्तान की टिप्पणी को भारत ने हिकारत के साथ खारिज किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत का रुख साफ किया. उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि भारत अपनी संप्रभुता से समझौता नहीं करेगा. दुश्मनों के प्रोपेगेंडा का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. यह बयान बताता है कि नया भारत चुप बैठने वाला नहीं है.
चीन को दो टूक: अरुणाचल भारत का था और रहेगा
चीन अक्सर अरुणाचल प्रदेश को लेकर फर्जी दावे करता रहता है. भारत ने आज उसे उसकी जगह दिखा दी है. विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है. रणधीर जायसवाल ने कहा कि चीन को इस सच्चाई का ज्ञान होना चाहिए. चीन के इनकार करने या झूठ बोलने से वास्तविकता नहीं बदल जाएगी. सच वही रहेगा जो जमीन पर है. भारत ने चीन के सामने एक और गंभीर मुद्दा उठाया है. दिल्ली और बीजिंग में महिला दुर्व्यवहार के मामलों को लेकर सख्त बात कही गई है. भारत ने चीन को बता दिया है कि वह अपनी हद में रहे.
पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा
पाकिस्तान ने राम मंदिर को लेकर एक बयान जारी किया था. भारत ने इस बयान को ‘अवमानना’ के साथ खारिज कर दिया है. रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान को आईना दिखाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद दागदार है. वहां अल्पसंख्यकों पर जुल्म होते हैं. वहां कट्टरता और दमन का राज है. ऐसे देश को दूसरों को लेक्चर देने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. भारत ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि वह खोखले उपदेश न दे. उसे अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. पाकिस्तान को अपने खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड पर शर्म आनी चाहिए.
बांग्लादेश और रूस पर भी बड़ी अपडेट
भारत ने बांग्लादेश के हालात पर भी नजर बनाए रखी है. वहां से आए अनुरोधों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत देखा जा रहा है. भारत बांग्लादेश के लोगों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है. हम वहां शांति और लोकतंत्र चाहते हैं. इसके लिए सभी पक्षों से बातचीत जारी रहेगी. वहीं रूस के साथ भी रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे की तैयारी चल रही है. सालाना बैठक की तारीख जल्द बताई जाएगी. यह दौरा दोनों देशों के लिए अहम होगा.
इजरायल पीएम के दौरे पर सफाई
मीडिया में खबरें थीं कि इजरायल के पीएम का दौरा स्थगित हो गया है. विदेश मंत्रालय ने इन खबरों को खारिज किया है. प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि जब दौरे की घोषणा ही नहीं हुई तो वह स्थगित कैसे हो सकता है. किसी भी विदेशी दौरे की आधिकारिक घोषणा होती है. उससे पहले कयास लगाना गलत है. यह बयान उन अफवाहों पर विराम लगाता है जो मीडिया में चल रही थीं. भारत की कूटनीति हर मोर्चे पर सक्रिय और स्पष्ट है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...और पढ़ें
दीपक वर्मा न्यूज18 हिंदी (डिजिटल) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में काम कर रहे हैं. लखनऊ में जन्मे और पले-बढ़े दीपक की जर्नलिज्म जर्नी की शुरुआत प्रिंट मीडिया से हुई थी, लेकिन जल्द ही उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 26, 2025, 18:36 IST

9 minutes ago
