Last Updated:October 03, 2025, 15:52 IST
Tilak Varma Education Qualification: एशिया कप 2025 के फाइनल में तिलक वर्मा की शानदार पारी ने उन्हें गजब लोकप्रियता दिलाई है. क्रिकेट पिच पर अपनी स्किल्स का लोहा मनवाने वाले तिलक वर्मा पढ़ाई-लिखाई में भी सक्रिय हैं.

नई दिल्ली (Tilak Varma Education Qualification). भारतीय युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा का नाम देश के हर क्रिकेट प्रेमी की जुबान पर है. हैदराबाद के साधारण परिवार से निकलकर भारतीय टीम में जगह बनाने तक का उनका सफर न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि दृढ़ संकल्प और त्याग की कहानी भी है. तिलक वर्मा का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ, जहां उनके सपने पूरे करने के लिए आर्थिक संघर्ष बड़ी चुनौती थी. उनके पिता नंबूरी नागराजू इलेक्ट्रीशियन हैं और मां होममेकर.
एशिया कप 2025 के फाइनल में, जब भारत पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष कर रहा था, तब तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर 69 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को 9वीं बार एशिया कप का चैंपियन बनाया. इस दबाव वाले मैच में उनका शांत प्रदर्शन और मैच जिताऊ पारी उनके मजबूत व्यक्तित्व और प्रतिभा का प्रमाण है. परिवार की आर्थिक तंगी ने तिलक वर्मा के क्रिकेट के सपने को लगभग दबा ही दिया था, लेकिन किस्मत और एक कोच के रूप में मिले सहारे ने उनकी राह बदल दी थी.
पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर
बीबीसी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, तिलक वर्मा के पिता नंबूरी नागराजू चाहते थे कि उनके दोनों बेटे, तरुण और तिलक डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करें. लेकिन तरुण ने बैडमिंटन का रुख किया और तिलक को क्रिकेट से प्यार हो गया. तिलक वर्मा का मानना था कि अगर वह डॉक्टर बनेंगे तो केवल उनके करीबी लोग ही उन्हें जान सकेंगे, लेकिन अगर वह क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे तो पूरी दुनिया उन्हें पहचानेगी. उनके कोच सलाम बयाश ने उनकी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें मुफ्त में ट्रेनिंग दी.
11 साल की उम्र में शुरू की ट्रेनिंग
तिलक वर्मा के कोच ने उनके क्रिकेट के साजो-सामान और एकेडमी की फीस का खर्च भी उठाया. कोच सलाम बयाश रोजाना स्कूटर पर 40 किलोमीटर का सफर तय कर तिलक को अभ्यास के लिए ले जाते थे. यह उनका त्याग और अटूट विश्वास ही था, जिसने तिलक को 11 साल की उम्र में फॉर्मल ट्रेनिंग शुरू करने और अपने सपने को जीवित रखने का मौका दिया. क्रिकेट की ट्रेनिंग के साथ ही तिलक वर्मा ने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी. उन्होंने दोनों के बीच सही बैलेंस बनाया.
क्रिकेटर तिलक वर्मा एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन
क्रिकेट में अपनी व्यस्तताओं के बावजूद तिलक वर्मा ने अपनी शिक्षा को जारी रखा. तिलक वर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा क्रेसेंट मॉडल इंग्लिश स्कूल, सियासत नगर, हैदराबाद से पूरी की. इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने लेपाती जूनियर कॉलेज का रुख किया था. यह कॉलेज भी हैदराबाद में स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तिलक वर्मा वर्तमान में आंध्र यूनिवर्सिटी से बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) की पढ़ाई भी कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि वह अपनी पढ़ाई-लिखाई को लेकर कितने गंभीर हैं.
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें
With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...
और पढ़ें
First Published :
October 03, 2025, 15:52 IST