आई लव महादेव ठीक, तो I Love Muhammad पर क्यों बवाल? पोस्टर छीनने भड़के ओवैसी

3 hours ago

Last Updated:October 05, 2025, 20:49 IST

Asaduddin Owaisi on I Love Muhammad: ‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद पर ओवैसी एक बार फिर भड़क गए हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर I Love Mahadev सही है, तो हमारे पोस्टर में गलत क्या?’ साथ ही उन्होंने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया.

आई लव महादेव ठीक, तो I Love Muhammad पर क्यों बवाल? पोस्टर छीनने भड़के ओवैसी‘I Love Muhammad’ पोस्टर विवाद पर फिर भड़के ओवैसी. (फोटो PTI)

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में उठे “I Love Muhammad” पोस्टर विवाद ने अब सियासी रंग पकड़ लिया है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार इस मामले पर भड़क गए. साथ ही उन्होंने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर कोई ‘I Love Mahadev’ लिखे तो सब ठीक, लेकिन जब कोई मुस्लिम ‘I Love Muhammad’ का पोस्टर लेकर निकलता है तो उसे गलत ठहरा दिया जाता है. उसका पोस्टर छीन लिया जाता है.

दरअसल हाल ही में एक शहर में प्रशासन द्वारा निकाले गए धार्मिक जुलूस के दौरान कुछ युवाओं ने “I Love Muhammad” लिखे पोस्टर उठाए थे. अधिकारियों ने वह पोस्टर जब्त कर लिया और कहा कि इसे सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया जा सकता. इसी कार्रवाई पर ओवैसी भड़क गए और बोले, “क्या अपने पैगंबर से मोहब्बत जताना अब गैरकानूनी हो गया?”

ओवैसी बोले- ‘हम किसी के खिलाफ नहीं हैं’
ओवैसी ने आगे कहा, “हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं. अगर हमारे हिन्दू भाई ‘I Love Mahadev’ लिखकर चलते हैं तो हमें कोई एतराज नहीं. लेकिन जब हम ‘I Love Muhammad’ कहते हैं तो बवाल क्यों मचता है?” उन्होंने पूछा कि इस पोस्टर में ऐसा क्या है जो किसी को उकसाता है या हिंसा फैलाता है.

‘धार्मिक प्रेम को अपराध न बनाया जाए’
AIMIM प्रमुख ने कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को अपनी आस्था जाहिर करने की आजादी देता है. उन्होंने कहा, “किसी भगवान या पैगंबर से प्रेम जताना गलत नहीं, बल्कि यह हमारी आस्था का हिस्सा है. इसे रोकना न केवल असंवैधानिक है बल्कि सामाजिक एकता के खिलाफ भी है.” उन्होंने आगे कहा कि ऐसी हरकतें समाज में अविश्वास और दूरी बढ़ाती हैं.

प्रशासन के कदम पर ओवैसी का अफसोस
ओवैसी ने कहा कि प्रशासन की यह कार्रवाई अफसोसजनक है. उन्होंने कहा, “हमें इस देश में हर धर्म का सम्मान करना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति अपने ईश्वर या पैगंबर से मोहब्बत जताता है तो उसमें बुराई क्या है? इसे गैरकानूनी बताना संविधान की भावना के खिलाफ है.”

क्या है ‘I Love Muhammad’ विवाद?
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक धार्मिक शोभायात्रा के दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने “I Love Muhammad” लिखे पोस्टर लेकर भाग लिया. स्थानीय अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन पोस्टरों को हटवा दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस कदम की आलोचना शुरू हो गई और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेताओं ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया. इस मुद्दे को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 05, 2025, 20:49 IST

homenation

आई लव महादेव ठीक, तो I Love Muhammad पर क्यों बवाल? पोस्टर छीनने भड़के ओवैसी

Read Full Article at Source