क्‍या ट्रेनों में परोसा जाता है हलाल मीट? भारतीय रेलवे ने खुद बताई सच्‍चाई

2 hours ago

Last Updated:November 27, 2025, 20:28 IST

Railway Non vage Food : भारतीय रेलवे की ट्रेनों में क्‍या हलाल मीट परोसा जाता है. इस पर रेलवे ने अब खुद इसका जवाब दिया है. रेलवे ने कहा है कि सभी ट्रेनों में एफएसएसएआई के मानकों के अनुसार ही मीट परोसा जाता है.

क्‍या ट्रेनों में परोसा जाता है हलाल मीट? भारतीय रेलवे ने खुद बताई सच्‍चाईरेलवे ने हलाल मीट पर स्‍पष्‍टीकरण दिया है.

नई दिल्‍ली. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर रेलवे में परोसे जाने वाले नॉन वेज फूड को लेकर खूब सवाल उठाए गए थे. अब इस पर भारतीय रेलवे ने खुद इसका जवाब दिया है. भारतीय रेलवे में नॉन-वेज भोजन में हलाल मीट पर सोशल मीडिया पर (जुलाई 2023) सवाल उठाए गए थे. उस समय भी साफ कहा गया था कि IRCTC केवल वही नॉन-वेज भोजन (चिकन) परोसता है, जो Food Safety and Standards Act 2006 और समय-समय पर होने वाले बदलाओं के अनुसार मानक को पूरा करता है.

रवि सिंह Special Correspondent

रवि सिंह News 18 India में कार्यरत हैं. पिछले 20 वर्षों से इलेक्ट्रानिक मीडिया में सक्रिय हैं. उनकी मुख्य रूप से रेलवे,स्वास्थ्य,शिक्षा मंत्रालय,VHP और राजनीतिक गतिविधियों पर पकड़ है. अयोध्या में मंदिर की कवरेज...और पढ़ें

रवि सिंह News 18 India में कार्यरत हैं. पिछले 20 वर्षों से इलेक्ट्रानिक मीडिया में सक्रिय हैं. उनकी मुख्य रूप से रेलवे,स्वास्थ्य,शिक्षा मंत्रालय,VHP और राजनीतिक गतिविधियों पर पकड़ है. अयोध्या में मंदिर की कवरेज...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 27, 2025, 20:25 IST

homebusiness

क्‍या ट्रेनों में परोसा जाता है हलाल मीट? भारतीय रेलवे ने खुद बताई सच्‍चाई

Read Full Article at Source