US News: क्या 'भाड़े के सैनिक' ने वॉशिंगटन में NSG के 2 जवानों को मारा? इस दावे से अमेरिका में गर्माई राजनीति

2 hours ago

Washington Firing News Latest Updates: वॉशिंगटन डीसी में हुए फायरिंग कांड में नेशनल गार्ड के 2 जवानों की मौत के बाद जांच तेज हो गई है.जांच एजेंसियां इसे संभावित आतंकी हमला मानकर जांच कर रही हैं. इसी बीच अमेरिकी राइट-विंग कमेंटेटर निक फुएंटेस ने दावा किया है कि हमला करने वाला अफगान नागरिक कोई छुपा तालिबानी आतंकी नहीं, बल्कि अमेरिकी सेना का सहयोगी रह चुका है. उनकी टिप्पणी के बाद मामला और विवादों में घिर गया है और लोग तरह-तरह की अटकलबाजियां लगा रह हैं. 

फुएंटेस का क्या दावा है?

निक फुएंटेस ने अपनी ऑनलाइन स्ट्रीम में कहा कि आरोपी रहमानुल्लाह लाकनवाल असल में तालिबान से जुड़ा व्यक्ति आतंकी नहीं था बल्कि वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के साथ काम कर चुका था. उनका कहना है कि 2021 में अफगानिस्तान से निकाले गए कई अफगान नागरिक असल में शरणार्थी नहीं. वे अमेरिकी सेना के लिए काम करने वाले लोग थे. जिन्हें तालिबान से खतरे की वजह से अमेरिका लाया गया था. फुएंटेस ने उन्हें अमेरिकी की ओर से भाड़े पर लड़ने वाला सैनिक तक बताया.

Add Zee News as a Preferred Source

कौन है आरोपी रहमानुल्लाह लाकनवाल?

फायरिंग कांड के आरोपी रहमानुल्लाह लाकनवाल (29) ने कंधार में अफगान सेना में काम किया था और अमेरिकी स्पेशल फोर्स के साथ भी जुड़ा रहा था. इसी दौरान वह एक लड़ाई में घायल भी हुआ था. उसे तालिबान से बचाकर 2021 में अमेरिका लाया गया था. यहां आने के बाद वह वॉशिंगटन के बेलीन्हम इलाके में रहता था, जहां अफगान शरणार्थियों को बसाया गया था. उसका वीजा इस साल सितंबर में खत्म हो गया था. उसके बाद से वह देश में ओवरस्टे कर रहा था. 

Nick Fuentes on Rahmanullah Lakanwal shooting two Guards

“These are not afghans that were with the Taliban, these are afghans that were working with the United States Military” pic.twitter.com/2N0xw8b18v

— Charging… (@RedPillSayian) November 27, 2025

आखिर कैसे हुई ये आतंकी घटना?

पुलिस का कहना है कि लाकनवाल फर्गट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास छिपकर बैठा था. उसी दौरान दो जवान पेट्रोलिंग पर निकले तो उसने उन पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. एक महिला जवान को पहले सीने में और फिर सिर में गोली लगी, वहीं दूसरा जवान भी गोली लगने से घायल हो गया. जबकि तीसरे जवान ने जवाबी कार्रवाई कर हमलावर को रोक लिया. जवान के पलटवार में हमलावर को चार गोलियां लगीं और वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे लगभग निर्वस्त्र हालत में एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.

आरोपी ने आखिर क्यों किया हमला?

पुलिस ने अभी तक आरोपी का मकसद साफ नहीं किया है. ऐसे में यह सवाल सबको परेशान कर रहा है कि क्या यह कोई आतंकी साजिश थी या अन्य निजी मकसद? FBI इस हमले को मामले को संभावित आतंकी हमले के रूप में जांच रही है. जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह सवाल अंधेरे में ही रहेगा.

Read Full Article at Source