Cyclone Shakti In Arabian Sea News: इस सीजन यानी कि इस साल के मानसून सीजन का पहला साइक्लोन अरब सागर में उठा है. मौसम विज्ञानियों ने साइक्लोन का नाम ‘शक्ति’ रखा है. शुक्रवार को डेवलप हुए इस तूफान का नाम श्रीलंका ने दिया है. इस तूफान की वजह से महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ वाले जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. इधर पूर्वी भारत में कुदरत का विनाशकारी रूप देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ दार्जिलिंग और पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार भूस्खलन और भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी तरफ बिहार की कोसी नदी ने भी खतरे के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. नेपाल के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण कोसी बैराज पर जलस्तर 5.33 लाख क्यूसेक को पार कर गया. इसके बाद बाढ़ के बड़े खतरे को टालने के लिए प्रशासन को कोसी बैराज के सभी 56 फाटकों को खोलना पड़ा.
यह जल संकट ऐसे समय में आया है जब पूरा क्षेत्र साइक्लोन शक्ति के संभावित प्रभाव की आशंकाओं से घिरा हुआ है, जिसने बचाव और राहत कार्यों को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है. पश्चिम बंगाल और बिहार में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. दार्जिलिंग में हुए भूस्खलन की घटनाओं पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है, जबकि प्रशासन पूरी ताकत से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटा हुआ है. लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों से दूरी बनाए रखें और किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.
गुजरात में भी अलर्ट
पूर्वी गुजरात मौसम विभाग का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि साइक्लोन शक्ति का असर पूर्वी तटीय राज्य ओडिशा पर होने की संभावना है. साथ ही इस तूफान को देखते हुए गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाके वाले मछुआरों को समंदर में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
चक्रवात के लिए अलर्ट जारी
गंभीर चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ चक्रवात, जो उत्तर-पश्चिमी अरब सागर पर सक्रिय है. पिछले छह घंटों में 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ा है. 5 अक्टूबर को सुबह 05:30 बजे (IST) यह चक्रवात उत्तर-पश्चिम और इसके आसपास के पश्चिम-मध्य अरब सागर क्षेत्र में केंद्रित था, जो लगभग 21.0° उत्तरी अक्षांश और 61.8° पूर्वी देशांतर के पास स्थित है। मौसम विभाग ने बताया कि यह चक्रवात अभी भी सक्रिय है. इसके प्रभाव को देखते हुए ओमान और भारत के तटीय क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है.
इस देश पर मंडराया खतरा, करीब पहुंच चुका है साइक्लोन शक्ति
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक चक्रवात लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में रास अल हद्द (ओमान) और 300 किलोमीटर पूर्व में मसिराह (ओमान) के पास सक्रिय है. यह चक्रवात सोमवार 6 अक्टूबर की सुबह तक पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ता रहेगा. इसके बाद धीरे-धीरे कमजोर होगा. फिर यह रास्ता बदलकर लगभग पूर्व की ओर मुड़ेगा, जो पश्चिमी मध्य अरब सागर (WC) और इसके आसपास के उत्तर-पूर्वी अरब सागर (NE AS) क्षेत्रों को प्रभावित करेगा. इस दौरान ये और भी कमजोर पड़ता जाएगा. मौसम विशेषज्ञों ने ओमान तटवर्ती इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
साइक्लोन शक्ति के लिए मौसम विभाग का बड़ा अपडेट
साइक्लोन शक्ति को लेकर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट आया है. मौसम विभाग ने बताया कि गंभीर श्रेणी के इस तूफान का महाराष्ट्र के कोस्टल एरिया में कोई खतरा नहीं है. मौसम विभाग ने बताया कि साइक्लोन शक्ति का महाराष्ट्र में ज्यादा असर नहीं रहेगा.
उत्तर-पश्चिम अरब सागर के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ पिछले 10 घंटों से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा. आईएमडी की मैप से समझिए इसका पैटर्न-
SCS “Shakhti” over northwest Arabian Sea
moved west-southwestwards with a speed of 15 kmph during last 6 hours and lay centered at
2330 hrs IST of 4th October over the same region near latitude 21.3°N
and longitude 62.7°E, about 320 km east-southeast of Ras Al Hadd (Oman).
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 4, 2025
महाराष्ट्र के कई जिलों में हाई अलर्ट
चक्रवात शक्ति की वजह से महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के कई जिले हाई अलर्ट पर हैं. इससे प्रभावित होने वाले जिलों में पालघर, सिंधुदुर्ग, अहिल्यानगर, कोल्हापुर के घाट, कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, धाराशिव, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर और यवतमाल हैं.
गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप लिया शक्ति, 110 KM की रफ्तार से चल रही हैं हवाएं
उत्तर-पश्चिम अरब सागर के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ पिछले 10 घंटों से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा. आईएमडी की मैप से समझिए इसका पैटर्न-
मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार तक गुजरात-महाराष्ट्र तट पर समुद्र की स्थिति खराब हो सकती है. तूफानी मौसम और 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार और सोमवार को 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
October 5, 2025 21:28 IST
Cyclone Shakti LIVE Update: कोसी नदी में खतरे का निशान पार, खोले गए सभी 56 फाटक
साइकलोन शक्ति लाइव: नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के बाद, कोसी नदी के जलस्तर में एक बार फिर भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसने 5.33 लाख क्यूसेक के डिस्चार्ज को पार कर लिया. इस भयावह स्थिति को देखते हुए कोसी बराज के सभी 56 फाटकों को तुरंत खोल दिया गया, साथ ही एहतियातन बराज के दोनों मुख्य द्वारों को बंद कर चार और दो पहिया वाहनों के परिचालन पर तत्काल रोक लगा दी गई थी. नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र बराह में जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई थी, जो सुबह 7 बजे 2.71 लाख क्यूसेक और 8 बजे 3.35 लाख क्यूसेक दर्ज की गई. हालांकि, राहत की बात यह है कि शाम 4 बजे जलस्तर 5.33 लाख क्यूसेक पर स्थिरावस्था में आने के बाद, बराह क्षेत्र में यह घटकर 2.53 लाख क्यूसेक रह गया है, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है.
October 5, 2025 19:36 IST
Cyclone Shakti LIVE Update: दार्जिलिंग त्रासदी पर सियासी संग्राम: CM ममता के कार्निवल पर BJP का तीखा हमला
साइकलोन शक्ति लाइव: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश से हुई तबाही को लेकर राज्य में अब सियासी संग्राम छिड़ गया है. बीजेपी (BJP) ने इस त्रासदी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्निवल में शामिल होने पर गंभीर सवाल उठाए हैं. न्यूज 18 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य ने ममता सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में “अवैध खनन, कुप्रबंधन के कारण 21 मौतें हुई हैं, और देश TMC सरकार की अमानवीयता देख रहा है.”
शमीक भट्टाचार्य ने कहा, “21 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, और यह संख्या और बढ़ सकती है. एनडीआरएफ (NDRF) जमीन पर बचाव अभियान चला रही है. बंगाल सरकार ने एक बार फिर अपनी अक्षमता साबित की है—वे समय पर कार्रवाई करने में विफल रहे हैं. क्षेत्र में अवैध रेत खनन बेरोकटोक जारी है, जंगलों से अंधाधुंध पेड़ काटे गए हैं, और जल निकासी (ड्रेनेज) का कोई उचित प्रबंधन नहीं है.”
उन्होंने मुख्यमंत्री पर सीधा हमला करते हुए कहा, “आज पूरा देश सरकार का अमानवीय चेहरा देख रहा है. लोग मर रहे हैं, भोजन और पानी के बिना संघर्ष कर रहे हैं, जबकि वह यहां कार्निवल का आनंद लेने में व्यस्त हैं. यह किस तरह का शासन है?”
भट्टाचार्य ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहे हैं और केंद्र राहत प्रयासों में सक्रिय रूप से लगा हुआ है. उन्होंने टीएमसी पर अनावश्यक रूप से भूटान के मुद्दे को उठाने का भी आरोप लगाया और कहा कि ममता बनर्जी को खुद DVC नियंत्रण कक्ष में बैठकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए, क्योंकि वह कोलकाता में भी जल प्रबंधन ठीक से नहीं कर पा रही हैं.
October 5, 2025 18:13 IST
Cyclone Shakti LIVE Update: दार्जिलिंग भूस्खलन पर केंद्रीय मंत्री ने जताई चिंता
साइकलोन शक्ति लाइव: केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने दार्जिलिंग में हुई भूस्खलन की घटना को बेहद दुखद बताया, खासकर त्योहारों के इस माहौल में. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दार्जिलिंग और आस-पास के क्षेत्रों में बार-बार भूस्खलन क्यों हो रहा है, इस पर गहन अध्ययन की आवश्यकता है. मजूमदार ने राज्य सरकार से अपील की कि वह पर्यावरण विशेषज्ञों के साथ बैठकर इन भूकंप प्रवण क्षेत्रों में बरती जाने वाली सावधानियों पर गंभीरता से विचार करे और उसी के अनुरूप काम करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं में प्राण हानि न हो.
October 5, 2025 18:11 IST
Cyclone Shakti LIVE Update: बंगाल में आफत पर राहुल गांधी ने जताया दुख
साइकलोन शक्ति लाइव: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुई मौतों और लोगों के लापता होने की खबर पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए लापता लोगों के जल्द से जल्द सुरक्षित मिलने की आशा जताई है. राहुल गांधी ने प्रशासन से राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने की अपील की है, साथ ही केंद्र सरकार से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध किया है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करें.
October 5, 2025 16:33 IST
Cyclone Shakti LIVE Update: चक्रवाती तूफान 6 अक्टूबर से होगा कमजोर
साइकलोन शक्ति लाइव: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गंभीर चक्रवाती तूफान 5 अक्टूबर तक पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य अरब सागर तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगे बताया कि इसके बाद यह 6 अक्टूबर 2025 की सुबह से फिर से मुड़ेगा और पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा.
October 5, 2025 16:09 IST
Cyclone Shakti LIVE Update: मुश्किल घड़ी में भारत नेपाल के साथ: PM मोदी
साइकलोन शक्ति लाइव: नेपाल में हाल ही में भारी बारिश के कारण हुए जानमाल के नुकसान और तबाही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने दोहराया कि इस कठिन समय में भारत, नेपाल की जनता और सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है. पीएम मोदी ने नेपाल को एक “दोस्त, पड़ोसी और पहले मददगार” के रूप में आश्वासन दिया कि भारत हर तरह की जरूरी सहायता देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
October 5, 2025 15:56 IST
Cyclone Shakti LIVE Update: भूटान की बाढ़ में 4 लोग फंसे, खराब मौसम में भारतीय सेना ने लोगों को 'मौत के मुंह' से एयरलिफ्ट कर निकाला
साइकलोन शक्ति लाइव: भूटान की अमोचू नदी में शनिवार तड़के आई अचानक बाढ़ ने कई परिवारों और मजदूरों को मुश्किल में डाल दिया. नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण क्वारंटीन हाउसिंग और वर्कफोर्स मैनेजमेंट सेंटर में रह रहे लोगों को सुरक्षित निकालना पड़ा. स्थानीय टीमों ने अधिकांश लोगों को तुरंत बचा लिया, लेकिन रिग्सर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के चार मजदूर नदी किनारे फंस गए. खराब मौसम की वजह से जब ड्रुक एयर का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, तब रॉयल भूटान आर्मी ने बिना देर किए भारतीय सेना (Indian Army) से तत्काल मदद मांगी. भारतीय सेना के दो हेलीकॉप्टर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ ही घंटों के भीतर तीन फंसे हुए मजदूरों को सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट कर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया. राहत की बात यह रही कि बाद में दो लापता मजदूर भी जीवित पाए गए.
भारतीय सेना की इस ‘त्वरित और साहसिक कार्रवाई’ के लिए भूटान सरकार ने गहरा धन्यवाद व्यक्त किया है. यह घटना भारत और भूटान के बीच मजबूत रक्षा और सहयोगी संबंधों को दर्शाती है. भारतीय सेना की मदद से एक बड़ी त्रासदी टल गई. मौसम सुधरने के बाद ड्रुक एयर ने भी एक अन्य व्यक्ति को सफलतापूर्वक बचाया. सरकार ने अब अन्य बाढ़ प्रभावित जिलों में भी राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.