हीथ्रो एयरपोर्ट बिल्‍कुल मत आना... लंदन में हवाई यातायात ठप, ATS के पसीने

21 hours ago

Last Updated:July 30, 2025, 22:52 IST

Heathrow airport News: लंदन के गैटविक और हीथ्रो हवाई अड्डों पर तकनीकी खराबी के कारण उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं. NATS ने कहा कि सुरक्षा प्राथमिकता है. ब्रिटिश एयरवेज की अधिकांश उड़ानें प्रभावित हुईं.

हीथ्रो एयरपोर्ट बिल्‍कुल मत आना... लंदन में हवाई यातायात ठप, ATS के पसीनेहीथ्रो एयरपोर्ट पर यातायात ठप. (File Photo)

हाइलाइट्स

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को आननफानन में कुछ घंटे के लिए बंद करना पड़ा.लंदन से कोई भी विमान टेकऑफ नहीं कर पा रहा था.नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विस के सिस्‍टम में खराबी के बाद यह दिक्‍कत आई.

नई दिल्‍ली. लंदन के गैटविक और हीथ्रो हवाई अड्डों पर आज सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई. ऐसा यूके की नेशनल एयर ट्रैफिक सर्विसेज (NATS) के कंट्रोल रूम में तकनीकी खराबी के बाद हुआ. आननफानन में एयरपोर्ट से सभी हवाई यातायात को बंद करना पड़ा. इस खराबी ने लंदन नियंत्रण क्षेत्र में विमानों की संख्या को सीमित कर दिया, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. NATS ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इंजीनियर समस्या को जल्द से जल्द हल करने में जुटे हैं.

तकनीकी खराबी के बाद फैसला
NATS ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण लंदन क्षेत्र में हवाई यातायात को प्रतिबंधित किया गया, जिससे गैटविक, हीथ्रो, बर्मिंघम और एडिनबर्ग जैसे हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुईं. गैटविक ने पुष्टि की कि कोई भी जाने वाली उड़ान नहीं जा पा रही थी. हालांकि कुछ आने वाली उड़ानें उतर रही थीं. हीथ्रो ने यात्रियों को सलाह दी कि वे उड़ान की स्थिति की पुष्टि के बिना हवाई अड्डे न आएं.

डायवर्ट की गई उड़ानें
ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि उनकी अधिकांश उड़ानें प्रभावित हुई और ब्रिटिश समय के अनुसार 19:15 तक प्रति घंटे केवल 32 उड़ानें संचालित हो सकीं, जो सामान्य 45 की तुलना में कम थी. कुछ उड़ानें पेरिस और ब्रसेल्स जैसे हवाई अड्डों पर डायवर्ट की गईं. रयानएयर के नील मैकमोहन ने NATS के सीईओ मार्टिन रॉल्फ की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की.

बाद में ठीक हो गई दिक्‍कत
NATS ने बाद में घोषणा की कि सिस्टम बहाल हो गया है, लेकिन देरी और फ्लाइट रद्द होना रात तक जारी रहा. यात्रियों को एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी गई. इस घटना ने स्कूल की गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों को परेशान किया और उद्योग विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि उड़ान संचालन सामान्य होने में कई घंटे लग सकते हैं.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

homenation

हीथ्रो एयरपोर्ट बिल्‍कुल मत आना... लंदन में हवाई यातायात ठप, ATS के पसीने

Read Full Article at Source