ट्रंप ने चली चाल लेकिन डटकर खड़ा हो गया भारत... थरूर ने बताया क‍ि क्‍या मिला?

22 hours ago

Last Updated:July 31, 2025, 18:58 IST

Shashi Tharoor Reaction On Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया, जिसे शशि थरूर ने 'मौका' बताया. थरूर ने मोदी सरकार की विदेश नीति की तारीफ की और कहा कि भारत ने दबाव में नहीं झुककर अपनी स्वतंत्र...और पढ़ें

ट्रंप ने चली चाल लेकिन डटकर खड़ा हो गया भारत... थरूर ने बताया क‍ि क्‍या मिला?शशि थरूर

हाइलाइट्स

भारत पर ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाया.शशि थरूर ने इसे भारत के लिए 'मौका' बताया.भारत ने दबाव में नहीं झुककर स्वतंत्रता साबित की.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया तो दुनिया भर में इसे भारत के लिए एक बड़े झटके की तरह देखा गया. लोग सरकार से सवाल कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस सांसद शशि थरूर कह रहे क‍ि यह भारत के ल‍िए ‘चेतावनी नहीं, मौका’ है. ट्रंप चाहते थे क‍ि भारत अमेर‍िका के पाले में आकर खड़ा हो जाए, लेकिन भारत ने झुकने से, उनके पीछे चलने से इनकार कर द‍िया. दिखा दिया क‍ि मोदी सरकार दबाव के आगे झुकने वाली नहीं है. यह हमारे ल‍िए बड़ा मौका है क‍ि दुनिया को बताएं क‍ि हम क‍िसी के पाले में खड़े नहीं होने वाले.

एनडीटीवी में लिखे एक लेख में थरूर ने कहा, ट्रंप का यह फैसला सिर्फ ट्रेड का मसला नहीं है, उनकी नाराजगी भारत के ऊंचे टैर‍िफ को लेकर भी नहीं है. असल में यह एक बड़ी कूटनीत‍िक चाल है. अमेरिका चाहता है कि भारत अपनी स्वतंत्र विदेश नीति छोड़कर पूरी तरह वाशिंगटन के खेमे में आ जाए. खासकर रूस के साथ ड‍िफेंस और एनर्जी पार्टनरश‍िप उन्‍हें परेशान करती है. लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि उसके फैसले उसके राष्ट्रीय हितों से संचालित होते हैं, किसी के दबाव से नहीं. भारत न तो घबराया है, न झुका है. बल्कि मोदी सरकार ने फिर यह साबित किया है कि वह नेशन फर्स्‍ट को तवज्‍जो देती है.

भारत की विदेश नीत‍ि दुन‍िया के ल‍िए नजीर
कांग्रेस जहां मोदी सरकार की विदेश नीत‍ि को फेल बताती है, वहीं शश‍ि थरूर ने भारत की फॉरेन पॉल‍िसी की जमकर तारीफ की है. उन्‍होंने लिखा, सरकार ने ज‍िस तरह अमेर‍िकी दबाव के बावजूद अपनी स्‍ट्रेटज‍िक ऑटोनॉमी बनाए रखी, वह क‍िभी भी आजाद मुल्‍क के ल‍िए एक नजीर है.

भारत को आख‍िर क्‍या मिला?
इसमें कोई शक नहीं क‍ि अमेर‍िका के साथ टैर‍िफ वॉर से भारत को कुछ नुकसान होगा. रत्न-आभूषण, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टील जैसे क्षेत्रों पर असर पड़ेगा, क्‍योंक‍ि इसका हम भारी मात्रा में अमेर‍िका में एक्‍सपोर्ट करते हैं. मगर थरूर का मानना है क‍ि यह हमारे ल‍िए तीन स्‍तरों पर तैयारी का मौका है. पहला, डिप्‍लोमैटिक क्‍लैर‍िटी यानी अमेर‍िका से बात करते हुए अपने स्‍टैंड पर अड‍िग रहना. दूसरा, हमें यूरोपीय यूनियन, ब्रिटेन, आस‍ियान और ग्‍लोबल साउथ के साथ गहरे रिश्ते बनाने होंगे. प्रोडक्‍शन कास्‍ट कम करना होगा. स्‍क‍िल अपग्रेड करना होगा और टेक्‍नोलॉजी में इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ाना होगा.

भारत के ल‍िए क्‍या सबक?
शश‍ि थरूर के मुताबिक, यह टैरिफ वॉर भारत को तीन मैसेज दे गया. पहला, दुनिया अब ट्रेड को भी रणनीतिक हथियार बना रही है. दूसरा, भारत को हर वैश्विक झटके को अवसर में बदलना सीखना होगा और तीसरा, स्‍पष्‍ट विदेश नीत‍ि ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और हमें इसे बनाकर रखना होगा.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homenation

ट्रंप ने चली चाल लेकिन डटकर खड़ा हो गया भारत... थरूर ने बताया क‍ि क्‍या मिला?

Read Full Article at Source