इंजीनियर साहब को लगी प्‍यास, चपरासी ने दे दी ऐसी चीज, हकीकत जान सब हैरान

17 hours ago

Last Updated:August 01, 2025, 13:54 IST

Odisha News: ओडिशा के गजपति जिले में चपरासी पर जूनियर इंजीनियर को पानी की जगह पेशाब देने का आरोप लगा है. NHRC ने मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

इंजीनियर साहब को लगी प्‍यास, चपरासी ने दे दी ऐसी चीज, हकीकत जान सब हैरानओडिशा में एक चपरासी पर इंजीनियर को पानी की जगह पेशाब देने का आरोप लगा है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

हाइलाइट्स

ओडिशा के सरकारी कार्यालय में शर्मनाक घटना आई सामनेचपरासी ने इंजीनियर को पाने के बजाय पीने के लिए दिया पेशाबशिकायत मिलने के बाद एक्‍शन, हाई-लेवल जांच के दिए गए हैं आदेश

भुवनेश्‍वर. ओडिशा के गजपति से एक सनसनीखेज और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक सरकारी कार्यालय में कार्यरत चपरासी को जूनियर इंजीनियर को पानी की जगह कथित रूप से पेशाब देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह मामला न केवल राज्य प्रशासन को हिला कर रख दिया है, बल्कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) तक पहुंच चुका है.

घटना गजपति जिले के ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता (RWSS) कार्यालय की है, जहां 22 जुलाई को नियुक्त हुए जूनियर इंजीनियर सचिन गौड़ा ने आरोप लगाया कि 23 जुलाई की रात खाने के बाद जब उन्होंने चपरासी से पानी मांगा, तो उन्हें एक स्टील की बोतल में कथित तौर पर पेशाब लाकर रख दिया. इंजीनियर के अनुसार, पानी पीने के बाद उन्हें असहजता महसूस हुई और शक हुआ कि वह सामान्य पानी नहीं था.

इसी संदेह को लेकर दो अन्य स्टाफ (घना और सूर्या) ने भी उस लिक्विड का स्वाद लिया और उन्होंने भी उसमें कुछ गलत होने की पुष्टि की. ‘ओडिशा टीवी’ की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद बोतल में मौजूद सैंपल को लैब में जांच के लिए भेजा गया. पहली रिपोर्ट में 2.0 पीपीएम अमोनिया की मौजूदगी पाई गई, जिससे इसमें पेशाब होने की आशंका और गहराई. जांच की पुष्टि के लिए एक दूसरा सैंपल पारालाखेमुंडी स्थित लैब को भी भेजा गया है.

पेशाब पीने के बाद इंजीनियर बीमार

घटना के बाद बीमार हुए इंजीनियर गौड़ा को ब्रह्मपुर स्थित MKCG मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. ठीक होने के बाद उन्होंने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी चपरासी सिबा नारायण नायक को आर. उदयगिरि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इंजीनियर का बयान है, ‘मैंने जब पानी मांगा, तो सिबा एक्वागार्ड से बोतल लाया और मुझे दिया. पीने के बाद मुझे घबराहट महसूस हुई. फिर दो अन्य सहयोगियों ने भी उसे चखा और उन्हें भी कुछ गड़बड़ लगी.’

आरोपी चपरासी का इनकार

आरोपी सिबा ने सभी आरोपों से इनकार किया है. आरोपी ने कहा, ‘मैंने खाना के साथ पानी दिया था. मुझे नहीं पता बीच में क्या हुआ. मैंने कुछ गलत नहीं किया है, सबकुछ भगवान पर छोड़ दिया है.’ यह मामला अब ओडिशा जल संसाधन निदेशालय के संज्ञान में भी आ चुका है और इसे NHRC तक पहुंचा दिया गया है. वहीं, पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है. अन्य कर्मचारियों से पूछताछ के साथ-साथ लैब रिपोर्ट की भी पुष्टि की जा रही है. यह घटना सरकारी कार्यालयों में अनुशासन, कार्य संस्कृति और मानव गरिमा से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करती है. जांच के निष्कर्ष आने तक पूरे राज्य में इस पर चर्चा और आक्रोश बना हुआ है.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Gajapati,Odisha

First Published :

August 01, 2025, 13:50 IST

homenation

इंजीनियर साहब को लगी प्‍यास, चपरासी ने दे दी ऐसी चीज, हकीकत जान सब हैरान

Read Full Article at Source