सुनसान जगहों पर जाने से बचें, आयरलैंड में भारतीयों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

13 hours ago

Last Updated:August 01, 2025, 22:37 IST

Indian Embassy Advisory: आयरलैंड में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों पर बढ़ते हमलों पर चिंता जताई है और सावधानी बरतने की सलाह दी है. दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी साझा की है, ताकि कोई परेशानी होने...और पढ़ें

सुनसान जगहों पर जाने से बचें, आयरलैंड में भारतीयों के लिए जारी की गई एडवाइजरीआयरलैंड में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

नई दिल्ली. आयरलैंड में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सलाह जारी की है, जिसमें हाल के दिनों में भारतीय नागरिकों पर हमलों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई गई है. भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें और सुनसान इलाकों में न जाएं.

आयरलैंड में भारतीय नागरिकों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को एडवाइजरी जारी की. डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, “हाल ही में आयरलैंड में भारतीय नागरिकों पर शारीरिक हमलों की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है. दूतावास इस संबंध में आयरलैंड के संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है. साथ ही आयरलैंड में सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए उचित सावधानी बरतें और सुनसान इलाकों में जाने से बचें.”

इसके साथ ही दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी शेयर की है. उन्होंने कहा कि डबलिन स्थित भारतीय दूतावास के इमरजेंसी नंबर 0899423734 (मोबाइल) या सीओएनएस डॉट डबलिन एमईए डॉट जीओवी डॉट इन पर ईमेल करें.

भारतीय दूतावास की यह एडवाइजरी 26 जुलाई को डबलिन में एक भारतीय नागरिक पर हुए हिंसक हमले के बाद आई है. घटना के बाद दूतावास ने बुधवार को कहा कि वह पीड़ित और उनके परिवार के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.

दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “डबलिन में हाल ही में एक भारतीय नागरिक पर हुए शारीरिक हमले के संबंध में दूतावास पीड़ित और उनके परिवार के साथ संपर्क में है. सभी आवश्यक सहायता दी जा रही है. दूतावास इस मामले में आयरलैंड के संबंधित अधिकारियों के साथ भी संपर्क में है.”

आयरिश मीडिया के अनुसार, इस हमले की जांच संभावित घृणा अपराध के रूप में की जा रही है. हमलावरों के झूठे दावों को बाद में इंटरनेट पर विशेष रूप से कट्टर दक्षिणपंथी और प्रवासी-विरोधी अकाउंट द्वारा फैलाया गया है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 01, 2025, 22:35 IST

homenation

सुनसान जगहों पर जाने से बचें, आयरलैंड में भारतीयों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

Read Full Article at Source