Live now
Last Updated:August 02, 2025, 10:04 IST
Today Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से 9.7 करोड़ किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. पुणे के यवत गांव में भड़काऊ पोस्ट से सांप्रदायिक हिंसा हुई. साध्वी ऋतंभरा के बया...और पढ़ें

किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आएगी.
देश में एक ओर जहां किसानों को आज बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. इस बीच, महाराष्ट्र के पुणे जिले के यवत गांव में एक भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है. इसके साथ ही, साध्वी ऋतंभरा के महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान ने सामाजिक और राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है.
पंजाब पुलिस की बड़ी कार्यवाही, सांसद सुखजिंदर रंधावा के बेटे को धमकी देने वाला गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता हासिल करते हुए कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिससे हड़कंप मच गया था.
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को अमृतसर से दबोच लिया. इस घटनाक्रम के बाद पंजाब सरकार ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
अजमेर में तारागढ़ पहाड़ी के रास्ते से हटाया जा रहा अतिक्रमण
राजस्थान के अजमेर में तारागढ़ पहाड़ी के रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. सुरक्षा के लिए 900 पुलिसकर्मी और 250 वनकर्मी तैनात किए गए. इसके अलावा एसपीडीआरएफ और सिविल डिफेंस को भी तैनात किया गया है. तारागढ़ से बड़ा पीर दरगाह और तारागढ़ से मीठा नीम दरगाह तक पैदल रास्ते में 268 अतिक्रमण हटाए जा रहे.
किसानों के लिए खुशखबरी: पीएम मोदी आज देंगे 20,500 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के बनौली गांव में एक भव्य जनसभा में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे. इस योजना के तहत देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के खातों में 2,000 रुपये की राशि सीधे हस्तांतरित की जाएगी, जिसका कुल मूल्य 20,500 करोड़ रुपये से अधिक है. उत्तर प्रदेश के 2.30 करोड़ किसानों को इस राशि से लाभ होगा, जिसमें वाराणसी के 2.21 लाख किसानों के खातों में 48 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे, जिसमें सड़कों, जल निकासी व्यवस्था, और पर्यटन विकास से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 02, 2025, 09:07 IST