वो चेहरा, वो दिमाग, वो होंठ जब हिलते हैं तो... अपनी प्रेस सेक्रेटरी को लेकर ट्रंप से क्या बोल गए?

7 hours ago

पाकिस्तान के मशहूर शायर अहमद फराज का एक गजल बहुत मशहूर है. फराज लिखते हैं:-

सुना है लोग उसे आंख भर के देखते हैं
सो उस के शहर में कुछ दिन ठहर के देखते हैं

सुना है बोले तो बातों से फूल झड़ते हैं
ये बात है तो चलो बात कर के देखते हैं

सुना है दिन को उसे तितलियां सताती हैं
सुना है रात को जुगनू ठहर के देखते हैं

सुना है उस के लबों से गुलाब जलते हैं
सो हम बहार पे इल्ज़ाम धर के देखते हैं

अहमद फराज की इस गजल में और भी शेर हैं, यह गजल पूरी तरह महबूबा की हर गतिविधी में लुत्फ से भरा बताने की कोई कसर नहीं छोड़ रही है. उसका बोलने, चलने, ठहरने और बात करते वक्त लबों से फूल झड़ने की बात कही गई है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम आपको यह सब क्यों बता रहे हैं. दरअसल यह सब इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में कुछ इसी अंदाज में नजर आए हैं.

fallback

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी ही प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लैविट (Karoline Leavitt) की तारीफ करते हुए, उनके होठ, चेहरा और बात करने के अंदाज पर टिप्पणी की है. उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसकी वजह से उन्हें कुछ जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ट्रंप ने अपनी प्रेस सेक्रेटरी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा,'उनका चेहरा, दिमाग और होंठ कमाल के हैं.'

fallback

ट्रंप ने कैरोलीन लैविट को लेकर कहा कि उनसे बेहतर प्रेस सचिव कोई नहीं रही और वह अब एक सेलेब्रिटी बन चुकी हैं. कैरोलीन लैविट को 15 नवंबर 2024 को ट्रंप प्रशासन में व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था. वह अब तक की सबसे कम उम्र की प्रेस सेक्रेटरी हैं.

ट्रंप ने प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीना को लेकर क्या कहा?

ट्रंप ने न्यूजमैक्स चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा,'वो चेहरा… वो दिमाग… वो होंठ – जिस तरह वो हिलते हैं, ऐसा लगता है जैसे मशीनगन हो.' ट्रंप ने आगे कहा,'वो बहुत शानदार इंसान हैं. कोई भी राष्ट्रपति उनके जैसा प्रेस सेक्रेटरी पाकर खुद को भाग्यशाली समझेगा.'

fallback

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

ट्रंप के जरिए कैरोलीन लैविट को लेकर की गई टिप्पणी जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आई तो लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. यहां तक कि कुछ लोगों ने ट्रंप को घेरना भी शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने नाराजगी जताई तो कुछ ने उनकी जेफरी एपस्टीन से पुरानी दोस्ती को भी याद दिलाया. एपस्टीन एक दोषी यौन अपराधी था जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी.

'वो एक बूढ़े और डरावने इंसान हैं'

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'ट्रंप जब भी किसी महिला की बात करते हैं तो उनकी शक्ल या शरीर के बारे में करते हैं, ना कि उनकी काबिलियत के बारे में.' एक और यूजर ने लिखा,'वो एक बूढ़े और डरावने इंसान हैं. उन्हें समझ भी नहीं आता कि वो क्या बोल रहे हैं.

कैरोलीन लैविट ने ट्रंप के लिए की नोबेल की मांग

यहां यह भी बता दें कि कैरोलीन लैविट ने भी ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने सिर्फ 6 महीनों में हर महीने एक शांति समझौता किया है और कई वैश्विक संकटों को हल किया है.

Read Full Article at Source