Last Updated:August 02, 2025, 21:58 IST
Voter list controversy: बिहार में वोटर लिस्ट विवाद पर तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी के बीच सियासी जंग छिड़ी है. चौधरी ने तेजस्वी पर दो EPIC रखने का आरोप लगाया है. चुनाव आयोग से जांच की मांग की है.

हाइलाइट्स
सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर दो EPIC रखने का आरोप लगाया.चौधरी ने चुनाव आयोग से सख्ती से जांच की मांग की.तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर वोटरों के नाम काटने का आरोप लगाया.पटना: बिहार में वोटर लिस्ट विवाद पर सियासी जंग तेज हो गई है. एक तरफ जहां तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर वोटरों के नाम काटने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उन पर ही बड़ा ‘घपला-घोटाला’ करने का आरोप लगाया है. सम्राट चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव पर दो-दो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी का EPIC नंबर RAB0456228 है और इसी नंबर का इस्तेमाल कर उन्होंने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव लड़े और दीघा विधानसभा में मतदान भी किया. उन्होंने बताया कि यह EPIC नंबर साल 2015 से 2025 तक लगातार वोटर लिस्ट में रहा है.
आज दूसरा मतदाता कार्ड कहां से आया?
चौधरी ने सवाल उठाते हुए पूछा, “जब 2015 से 2025 तक हर बार तेजस्वी यादव ने EPIC नंबर RAB0456228 का उपयोग किया, तो आज यह दूसरा EPIC नंबर RAB2916120 वाला मतदाता कार्ड कहां से आया?. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए, उससे यह साफ हो गया है कि उन्होंने खुद कुछ बड़ा घपला किया है.
तेजस्वी यादव का हमेशा से दीघा विधानसभा में मतदाता सूची में नाम रहा है। और उनका एपिक नंबर RAB0456228 है। इसी वोटर कार्ड के आधार पर वो 2015 और 2020 में चुनाव लड़े हैं।
– 2015 विधानसभा चुनाव – बूथ न . 150 – सीरियल न. 605
– 2020 विधानसभा चुनाव – बूथ न . 160 – सीरियल न. 511
-…
2015: बूथ संख्या 150, सीरियल नंबर 605
2020: बूथ संख्या 160, सीरियल नंबर 511
2021 (15 फरवरी): बूथ संख्या 171, सीरियल नंबर 489
2025 (7 जनवरी): बूथ संख्या 171, सीरियल नंबर 481
2025 (1 अगस्त): विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद, बूथ संख्या 204, सीरियल नंबर 416
सख्ती से जांच की मांग
सम्राट चौधरी ने दावा किया कि यह एक साजिश है और इसकी सख्ती से जांच होनी चाहिए. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या तेजस्वी यादव ने इसी तरह और भी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए दो-दो मतदाता कार्ड बनवाए हैं. फिलहाल, इस मामले में चुनाव आयोग या तेजस्वी यादव की तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें
First Published :
August 02, 2025, 21:58 IST