Pakistanis begging in Saudi Arabia posing as Indians: सऊदी अरब के शेखों ने प्लानिंग के साथ पाकिस्तानी भिखारियों से अपने मुल्क को बचाने की तमाम कोशिशें कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने टास्क फोर्स भी बनाई. साथ ही पाकिस्तान के हुक्मरानों को सामने बिठाकर समझाया और धमकाया भी. साथ ही पाकिस्तानी भिखारियों को पकड़कर डिपोर्ट तक किया. उनके पासपोर्ट को सऊदी अरब में बैन कर दिया गया. इसके बावजूद पाकिस्तानी भिखारी बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं.
हिंदुस्तानी के नाम पर मांग रहे भीख
पाकिस्तानियों ने अब सऊदी अरब में भीख मांगने के लिए नया पैंतरा आजमाना शुरू कर दिया है. मक्का पहुंच कर पाकिस्तानी भिखारी खुद को हिंदुस्तानी मुसलमान बताकर भीख मांगने का धंधा शुरू कर चुके हैं. उन फरेबी पाकिस्तानियों की ये पोल एक सच्चे हिंदुस्तानी मुसलमान ने पूरी दुनिया के सामने खोली है.
ऐसा पहली बार नहीं है जब मक्का में पाकिस्तानी भीख मांगते हुए कैमरे में पकड़े गए हो. सिर्फ मर्द ही नहीं औरतें भी गैंग बनाकर मक्का जैसी पवित्र जगह के साथ साथ पाकिस्तानी को बदनाम करने का पूरा रैकेट चलाते पकड़े जा चुके हैं.
प्राइवेट हज स्कीम के तहत पहुंच रहे सऊदी
सऊदी ने ऐसे भिखारी पाकिस्तानियों को काबू करने के लिए क्या नहीं किया. लेकिन उसके बाद भी जो थोड़े बहुत पाकिस्तानी वहां जाने में कामयाब हो रहे हैं. वो अब खुद को हिंदुस्तान का मुसलमान बताकर दोनों देशों को बदनाम कर रहे हैं. सउदी अरब ने हज शुरू होने से पहले पाकिस्तान के प्राइवेट हज स्कीम के तहत 89 हजार लोगों का कोटा दिया था.
भीख मांगने पर लगाम ना लगने की वजह से पहले ये पूरा कोटा कैंसिल करने की योजना थी. लेकिन फिर पाकिस्तानियों ने गिड़गिड़ा कर शेखों को पसीजने पर मजबूर कर दिया. पाकिस्तान के प्राइवेट हज आपरेटर्स ने इसका पूरा फायदा उठाया. माना जा रहा है प्राइवेट ऑपरेटर्स ने बड़ी संख्या ऐसे पाकिस्तानियों को सऊदी भेजा, जिनका पेशा ही भीख मांगना है. उन्होंने हज के नाम पर भीख मांग मांग कर पूरे सउदी अरब का जीना हराम कर दिया है.
मक्का-मदीना में फैले पाकिस्तानी भिखारी
सऊदी में जो जगह जितनी पवित्र होती है वहां पर पाकिस्तानी भिखारियों की संख्या उतनी ही ज्यादा होती है. पाकिस्तानियों ने कैसे मक्का और मदीना को भीख मांगने का अड्डा बना दिया है. वहां अल-नूर पर्वत पर मक्का के पास हिरा की गुफा है, जो मुसलमानों में काफी पवित्र मानी जाती है. सउदी में हज करने वाले इस गुफा का दर्शन करने भी जाते हैं. माना जाता है कि यहीं पर पैगंबर मोहम्मद को पहला कुरानिक रहस्योद्घाटन प्राप्त हुआ था.
कहते हैं कि पैगंबर मोहम्मद इस गुफा में इबादत और एकांतवास के लिए आते थे. अब पाकिस्तानियों ने इस जगह को भी भीख मांगने का अड्डा बना दिया है. जो रास्ता इस पवित्र गुफा की तरफ जाता है, उस मार्ग पर सैकड़ों पाकिस्तानी भिखारी कटोरा लेकर बैठ गए हैं. एक शख्स ने पाकिस्तानियों को एक्सपोज़ करते हुए ये वीडियो बनाया है.
अब तक 4 हजार पाकिस्तानी हुए डिपोर्ट
पाकिस्तानी भिखारियों से निपटने के लिए सऊदी ने अपने मुल्क में स्पेशल कानून तक बना दिया है. एंटी बेगिंग रेगुलेशन लेकर आए. इसके तहत उन्होंने 4 हजार पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट किया. फिर भी वे पाकिस्तानी भिखारियों के हौसलों को कम नहीं कर पाए. सऊदी अरब में कई पाकिस्तानी अपनी मेहनत मजदूरी करके भी पेट पाल रहे हैं लेकिन अपने मुल्क के भिखारियों की वजह से उन्हें भी फजीहत झेलनी पड़ रही है.
कई लोग मजाक में कह रहे हैं कि पाकिस्तानी भिखारियों को ना तो बेइज्जती से रोका जा सकता है ना ही कानून बनाकर पाकिस्तानियों को भीख मांगने के लिए अगर सजा ए मौत भी दे दी जाए तो वो दूसरा जन्म लेकर भीख मांगने सऊदी अरब पहुंच जाएंगे.