Live now
Last Updated:August 03, 2025, 07:09 IST
Today Live Updates: डोनाल्ड ट्रंप की रूसी तेल पर टैरिफ धमकी से वैश्विक बाजार में हलचल. ब्रेंट क्रूड की कीमतें 2025 तक 80-82 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं. उधर बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SI...और पढ़ें

अमेरिका के साथ ट्रेड पर वार्ता अधर में लटकती दिख रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर 100 से 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की धमकी ने दुनियाभर में हलचल मचा दी है. विश्लेषकों का अनुमान है कि ब्रेंट क्रूड की कीमतें 2025 के अंत तक 80-82 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 76-79 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं. इस बीच, भारत ने रूसी तेल आयात पर अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा है कि वह राष्ट्रीय हितों और बाजार की स्थिति के आधार पर तेल खरीदेगा, न कि किसी बाहरी दबाव में. दूसरी ओर, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है, जहां विपक्ष और सत्ताधारी दल एक-दूसरे पर फर्जीवाड़े के आरोप लगा रहे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 03, 2025, 07:09 IST