Richest Politician: आपने नेताओं के काफिलों को देखा होगा, भारत में रहने वाले अमीर नेताओं की पहचान अक्सर उसके गाड़ियों के काफिलों से की जाती है. बहुत सारे लोगों का मानना है कि राजनीति में आने के बाद लोगों के जीवन का तौर तरीका बदल जाता है. भारत के अलावा कभी आपने सोचा कि दुनिया का सबसे अमीर नेता कौन है? हो सकता है आपके मन में इसे लेकर विचार आया हो, अगर नहीं तो हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर राजनेताओं के बारे में.
व्लादिमीर पुतिन
अगर हम दुनिया के सबसे अमीर नेताओं की बात करें तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन है. इनकी अनुमानित संपत्ति 70 अरब डॉलर की है. हालांकि इनका मानना है कि संपत्ति के नाम पर इनके पास बहुत कम संपत्ति है. रूस कई सालों से यूक्रेन से युद्ध कर रहा है जिसकी वजह से अफरा-तफरी मची हुई इसके बावजूद भी व्लादिमीर पुतिन सबसे अमीर नेताओं की लिस्ट में पहले स्थान पर बने हुए हैं.
एलेक्जेंडर लुकाशेंको
Scotsman की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे अमीर नेताओं की लिस्ट में दूसरे स्थान पर बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको है. इनकी अनुमानित संपत्ति लगभग 10 अरब डॉलर है है. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि इनके पास गुप्त खाते हैं जिनमें इन्होंने अचल संपत्ति छिपाकर रखी है.
डोनाल्ड ट्रंप
वहीं अगर हम दुनिया के तीसरे सबसे अमीर राजनेता की बात करें तो इनका नाम है डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड की अनुमानित संपत्ति लगभग 7 अरब डॉलर है. ये दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं. ऐसा कहा जाता है कि इनके पास ज्यादातर अचल संपत्ति है.
किम जोंग उन
उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन सबसे अमीर राजनेताओं की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. अपने फैसलों और रवैये के लिए दुनिया भर में मशहूर किम जोंग उन की कुल संपत्ति लगभग 5 अरब डॉलर है. हालांकि कहा जाता है कि इनके पास निजी कारों का भी बेड़ा है. इसके अलावा इनके कई महल भी हैं और दुनिया भर के बैंक खातों में भी इनकी संपत्ति रखी गई है.
बिल हस्लैम
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर नॉक्सविले के पूर्व मेयर और टेनेसी के गवर्नर बिल हस्लैम हैं. इनके पास दुनिया के सबसे बड़े सुविधा स्टोर इसके अलावा कई पेट्रोल पंप है. साथ ही ये माइनर लीग बेसबॉल टीम टेनेसी स्मोकीज के सह-मालिक भी हैं, रिपोर्ट के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 2.1 बिलियन डॅालर है.