मतदाता सूची में ‘धर्मनिरपेक्ष मकान’ पर सियासी बवाल! रोहिणी ने भी उठाये सवाल

7 hours ago

Last Updated:August 03, 2025, 22:13 IST

Bihar Chunav: रोहिणी आचार्य ने चुनाव आयोग और सत्ताधारी गठबंधन पर मतदाता सूची में गड़बड़ियों का आरोप लगाया है, जिसमें मकान नंबर 107 का उदाहरण दिया और वोटर कार्ड में अजीब नामों का जिक्र किया है.

मतदाता सूची में ‘धर्मनिरपेक्ष मकान’ पर सियासी बवाल! रोहिणी ने भी उठाये सवालरोहिणी आचार्य ने दीघा विधानसभा के मकान नंबर 107 का उदाहरण दिया है.

हाइलाइट्स

रोहिणी आचार्य ने मतदाता सूची में गड़बड़ियों का आरोप लगायामकान नंबर 107 में विभिन्न समुदायों के लोग एक साथ दिखाए गएवोटर कार्ड में अजीब नामों का भी जिक्र किया गया

पटना: बिहार में मतदाता सूची (Voter List) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की नेता रोहिणी आचार्य ने चुनाव आयोग और सत्ताधारी गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि मतदाता सूची में जानबूझकर बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गई हैं ताकि भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) को फायदा पहुंचाया जा सके.

मकान नंबर 107 का दिया उदाहरण

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी नई मतदाता सूची में चौंकाने वाली खामियां हैं. उन्होंने दीघा विधानसभा के एक मकान नंबर 107 का उदाहरण देते हुए कहा, “एक ही मकान में तिवारी, सिन्हा, अंसारी, पासवान, मुस्तफा और यादव जैसे अलग-अलग समुदाय के लोग एक साथ रह रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वोटर आईडी कार्ड ऐसे नामों पर भी बनाए गए हैं, जो इंसान के नहीं हैं. रोहिणी आचार्य के अनुसार, “डॉग बाबू, सोनालिका ट्रैक्टर और देवी-देवताओं के नाम पर भी वोटर कार्ड बने हैं.

चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल

इस तरह की गड़बड़ियों को लेकर रोहिणी आचार्य ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया हड़बड़ी में पूरी की गई है और इसमें गड़बड़ियां संदेह पैदा करती हैं. उन्होंने न्यायालय से इस पर स्वतः संज्ञान लेने और चुनाव आयोग पर कार्रवाई करने की अपील की है.

सत्ताधारी दल पर किए सवाल

आचार्य ने चुनाव आयोग के निष्पक्ष चुनाव कराने के दावों पर भी कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा, इतनी गड़बड़ियों के बाद भी चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव का दावा कर रहा है. सत्ताधारी खेमा इन गड़बड़ियों को सही ठहराने में लगा है, और बेशर्मी से आरोप विपक्ष पर लगा रहा है. उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है, क्योंकि मतदाता पहचान पत्र बनाने का काम विपक्ष नहीं करता.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

First Published :

August 03, 2025, 22:13 IST

homebihar

मतदाता सूची में ‘धर्मनिरपेक्ष मकान’ पर सियासी बवाल! रोहिणी ने भी उठाये सवाल

Read Full Article at Source