ट्रैवलर, पायलट, स्काईडाइवर...अब जाएंगे स्पेस, कौन हैं अरविंदर सिंह बहल?

7 hours ago

Blue Orirgin Mission: अमेरिका के मशहूर अरबपति जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने हाल ही में NS-34 मिशन के तहत एक और सफल उड़ान भरी. यह लॉन्च अमेरिका के वेस्ट टेक्सास में मौजूद Launch Site One से सुबह 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6:00 बजे) किया गया. इस मिशन की खास बात यह रही कि इसमें भारत के आगरा में जन्मे अरविंदर (अर्वी) सिंह बहल भी शामिल थे. 80 साल के आरवी बहल पेशे से रियल एस्टेट इन्वेस्टर्स हैं और साथ ही एक खोजी यात्री (एक्सप्लोरर) भी हैं. उन्होंने दुनिया के लगभग हर देश की यात्रा की है. इतना ही नहीं, वे उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव जैसे चुनौतीपूर्ण इलाकों की भी सैर कर चुके हैं.

अब उन्होंने स्पेस की दहलीज तक पहुंचकर एक नया इतिहास रच दिया है. छह लोगों की इस टीम में शामिल होकर उन्होंने यह साबित किया कि उम्र महज एक नंबर है, जुनून हो तो कुछ भी मुमकिन है. खास बात यह है कि  यह मिशन ब्लू ओरिजिन की अब तक की 14वीं मानव उड़ान और कुल मिलाकर 34वीं उड़ान थी. इस नायाब सफर के साथ अरविंदर बहल ने अपने सपने को साकार किया.

pic.twitter.com/WJfGY2mjNa

August 3, 2025

आगरा से स्पेस की दुनिया तक

अब अमेरिकी नागरिक बन चुके बहल के लिए सरहदों को लांघना कोई नई बात नहीं है. बहल ने पृथ्वी के हर देश की यात्रा की है, जिसमें उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव जैसे दूर-दराज इलाके भी शामिल हैं. उनके रोमांचक कारनामों की लिस्ट में माउंट एवरेस्ट और गीज़ा के पिरामिडों पर स्काईडाइविंग शामिल है.

बहल के बारे में बताते हुए xब्लू ओरिजिन ने लिखा, 'अरवी एक रियल एस्टेट इन्वेस्टर्स हैं, जिनकी पैदाइश भारत के आगरा में हुई थी और अब वे अमेरिकी नागरिक बन गए हैं. जीवन भर यात्रा करने वाले और साहसी, अरवी दुनिया के हर देश, उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों की यात्रा कर चुके हैं, और माउंट एवरेस्ट और गीज़ा के पिरामिडों पर स्काईडाइविंग कर चुके हैं. उनके पास एक निजी पायलट का लाइसेंस है और वे हेलीकॉप्टर भी उड़ाते हैं.' 1975 से रियल एस्टेट फर्म बहल प्रॉपर्टीज़ के चीफ के रूप में बहल ने बिजनेस और ट्रैवल, दोनों में अन्वेषण पर आधारित जीवन बनाया है. न्यू शेपर्ड रॉकेट पर आज की यात्रा उस जुनून को वायुमंडल से परे ले जाती है.

बहल के साथ कैप्सूल में कौन-कौन?

बहल ने छह सीटों वाले कैप्सूल में जिन लोगों के साथ  यात्रा की उनमें तुर्की के बिजनेसमैन गोकहान एर्देम, प्यूर्टो रिको की मौसम विज्ञानी और एमी अवॉर्ड विजेता पत्रकार डेबराह मार्टोरेल, इंग्लैंड के समाजसेवी लायनल पिचफोर्ड, उद्यमी जे.डी. रसेल (जो पहले भी NS-28 मिशन में गए थे), और ग्रेनेडा के WTO में पूर्व राजदूत जस्टिन सन शामिल हैं. जस्टिन साल 2021 में 28 मिलियन डॉलर की बोली लगाने के लिए काफी मशहूर हैं, जो 19 स्पेस से जुड़ी चैरिटी संस्थाओं के लिए थी, ताकि बच्चों को STEAM (Science, Technology, Engineering, Arts, Math) में प्रोत्साहित किया जा सके.

जबकि, डेबराह मार्टोरेल पर्यावरण और अंतरिक्ष पर रिपोर्टिंग के लिए जानी जाती हैं. अब स्पेस में जाने वाली शुरुआती मौसम वैज्ञानिकों में से एक बनीं. इस तरह के अलग-अलग बैकग्राउंड से आए लोगों को शामिल करना ब्लू ओरिजिन की इस कोशिश को दर्शाता है कि वह आम नागरिकों को भी स्पेस ट्रैवल का मौका देना चाहता है.

ब्लू ओरिजिन की बढ़ती विरासत

करीब 10–11 मिनट चली इस उड़ान के साथ ब्लू ओरिजिन अब तक 70 लोगों को क्रमन रेखा ( Karman line ) से ऊपर ले जा चुका है. कार्मन लाइन स्पेस की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सीमा है.  NS-34 मिशन की लॉन्च विंडो सुबह 7:30 बजे (स्थानीय समय) खुली थी, और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उड़ान से 30 मिनट पहले शुरू हुई थी, जिसे दुनिया भर के लोगों ने देखा.

Read Full Article at Source