Kentucky Lottery Winner: आपने अक्सर सुना होगा कि लोग कहते हैं कि वक्त बदल जाएगा. वक्त कैसा भी हो बदलता जरूर है. कोई भी चीज परमानेंट नहीं होती है. आज अंधेरा है तो कल ऊजाला होगा, अगर आज ऊजाला है तो कभी आपको अंधेरे से रूबरू होना पड़ेगा. कुछ ऐसी ही केंटकी के एक मजदूर के साथ हुआ अचानक उसकी किस्मत ही बदल गई और एक लॉटरी में उसने 50,000 डॉलर (43,60,148 रुपए) जीते हैं. इस लॉटरी को जीतने के बाद वो काफी ज्यादा खुश नजर आए. जानिए कैसे बदली जिंदगी.
अचानक बदली किस्मत
US के केंटकी के रहने वाले इस खेतिहर मजदूर कैमरन ग्रीनवेल का अपने काम में मन नहीं लग रहा था और वो काम से एक छोटा सा ब्रेक लेना चाहते थे. वो लंच ब्रेक के दौरान उन्होंने एक लॅाटरी का टिकट लिया और स्क्रैच करने के बाद उन्हें पता चला कि वो 10,000 डॉलर जीत गए हैं, जैसे ही उन्होंने ये देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने कहा कि बस हो गया अपना काम. वो ये टिकट को मोड़कर अपना काम करने में लग गए. कैमरन अपने पिता के साथ फसलों पर स्प्रे करते हैं. हालंकि इसके बाद उनके साथ जो हुआ वो और ज्यादा आश्चर्यजनक था.
रह गए दंग
हालांकि इस जीत के बाद उन्होंने फॅार्म प्रिंट करते समय वो टिकट के बाकी हिस्से को खरोंचने लगे और तभी उन्होंने अचानक देखा कि '50X' $20 लिखा है, यह देखते ही वो पूरी तरह से चौंक गए और उन्होंने अपने पिता को तुरंत फोन लगाया और कहा कि ये 10 हजार डॅालर नहीं बल्कि 50 हजार डॅालर है. जैसे ही उनके मुंह से ये बात निकली उनके पिता की खुशी और ज्यादा बढ़ गई और उन्होंने कहा कि 'हे भगवान, यह तो बहुत बढ़िया है. जिसके बाद उन्हें इस टिकट के तीन बार और स्कैन किया.
कितने पैसे मिले?
लॅाटरी जीतने के बाद ग्रीनवेल इस रकम को लेने के लिए केंटकी लॉटरी ऑफिस पहुंचे यहां पर टैक्स चुकाने ते बाद उन्हें $36,000 मिले. इस जीत के बाद उन्होंने बताया कि वो अपनी बचत का एक बड़ा हिस्सा जमा करके खेती-बाड़ी का सामान खरीदेंगे, उन्होंने जो मिलियनेयर क्लब स्क्रैचर खरीदा है, उसका सबसे बड़ा इनाम $1 मिलियन है. इससे पहले भी वो एक बार स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीद चुके हैं लेकिन तब उनके हाथ विफलता लगी थी, हालांकि इस बार वो जीतने में सफल हो गए.
F&Q
सवाल- कैमरन ग्रीनवेल ने कुल कितने पैसे जीते?
जवाब- उन्होंने केंटकी लॉटरी स्क्रैच-ऑफ टिकट पर $50,000 जीते.
सवाल- कैमरन ग्रीनवेल ने कहां से टिकट खरीदा था?
जवाब- कैमरन ग्रीनवेल ने केंटकी के वेवर्ली में अपने लंच ब्रेक के दौरान लॅाटरी का टिकट खरीदा था.
सवाल- टैक्स कटने के बाद उन्हें कितना पैसा मिला?
जवाब- टैक्स कटने के बाद कैमरन ग्रीनवेल को $36,000 मिले.