क्या KCR होंगे अरेस्ट, कहां फंस गए BRS नेता? रेवंत रेड्डी का प्लान तो समझिए

5 hours ago

Last Updated:August 03, 2025, 23:45 IST

KCR Arrest News: कालेश्वरम परियोजना पर रिपोर्ट से तेलंगाना में सियासी भूचाल आ गया है. केसीआर और हरीश राव पर कार्रवाई की चर्चा तेज है. खबर है कि रेवंत रेड्डी सरकार कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला ले सकती है.

क्या KCR होंगे अरेस्ट, कहां फंस गए BRS नेता? रेवंत रेड्डी का प्लान तो समझिएकालेश्वरम रिपोर्ट के बाद तेलंगाना की सियासत गरमा गई. (फाइल फोटो PTI)

हाइलाइट्स

कालेश्वरम परियोजना रिपोर्ट से बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी.केसीआर-हरीश राव की गिरफ्तारी पर अटकलें तेज.रेवंत रेड्डी कैबिनेट बैठक में होगा बड़ा फैसला.

न्यूज18 तेलुगु
KCR Arrest News:
तेलंगाना की राजनीति इन दिनों अचानक ही बेहद गरम हो गई है. इसकी वजह है कालेश्वरम परियोजना पर आई रिपोर्ट. इस रिपोर्ट ने राज्य में सियासी भूचाल ला दिया है. कांग्रेस सरकार लगातार तीन दिनों से इस रिपोर्ट पर मंथन कर रही है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इसके लिए तीन विशेष अधिकारियों की नियुक्ति की थी. उन्होंने रिपोर्ट का सारांश तैयार कर लिया है. अब 4 अगस्त को कैबिनेट बैठक में इस रिपोर्ट पर चर्चा होगी.

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में भ्रष्टाचार के आरोपों, पूर्व सीएम केसीआर और पूर्व सिंचाई मंत्री हरीश राव की भूमिका, और अधिकारियों की मिलीभगत पर चर्चा होगी. सवाल यह है कि क्या कैबिनेट रिपोर्ट के आधार पर केसीआर और हरीश राव की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है? राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर सरकार गंभीर है तो यह गिरफ्तारी टल नहीं सकती, लेकिन इसकी टाइमिंग बेहद अहम होगी.

पढ़ें- 200 से अधिक ‘डमी’ बैंक अकाउंट, 1000 करोड़ की हेराफेरी, तेलंगाना भेड़ घोटाले में ED ने खोले कई राज

रिपोर्ट में क्या है?
न्यायमूर्ति पी.सी. घोष आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है. इसमें मेदिगड्डा, अन्नाराम और सुंदिला बैराज के निर्माण में अनियमितताओं, तकनीकी खामियों और वित्तीय गड़बड़ियों का विस्तार से जिक्र है. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में कई अधिकारियों ने केसीआर और हरीश राव की जिम्मेदारी तय करते हुए बयान दिए हैं. कांग्रेस पहले ही इस परियोजना को “भ्रष्टाचार का घोटाला” बता चुकी है और अब रिपोर्ट में भी वही संकेत मिल रहे हैं.

गिरफ्तारी के बाद क्या होगा?
अगर केसीआर को गिरफ्तार किया जाता है तो निश्चित ही तेलंगाना की राजनीति में उथल-पुथल मच जाएगी. बीआरएस कार्यकर्ता राज्यभर में विरोध कर सकते हैं. इसके बाद केसीआर के पास जमानत और अदालत में रिपोर्ट को चुनौती देने के विकल्प होंगे. लेकिन जैसा कि हमने पहले भी देखा है जगन मोहन रेड्डी, चंद्रबाबू नायडू और खुद रेवंत रेड्डी जैसी हस्तियां गिरफ्तार होकर भी जमानत पर बाहर आ चुकी हैं. तो अकेली गिरफ्तारी से राजनीतिक समीकरण तुरंत नहीं बदलेंगे.

लोगों का रुख और चुनावी असर
सबसे बड़ा सवाल है कि जनता इस पर कैसी प्रतिक्रिया देगी. चंद्रबाबू और जगन की गिरफ्तारी पर उन्हें सहानुभूति मिली. लेकिन अरविंद केजरीवाल को ऐसा फायदा नहीं हुआ. केसीआर को लोगों की सहानुभूति मिलेगी या नहीं, यह कहना अभी मुश्किल है. राजनीतिक माहौल भले ही गरमा जाएगा, लेकिन असली तस्वीर शायद चुनाव नतीजों में ही साफ होगी. फिलहाल इतना तय है कि कालेश्वरम रिपोर्ट के बाद तेलंगाना की राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है और आने वाले दिन बेहद अहम होंगे.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

First Published :

August 03, 2025, 23:45 IST

homenation

क्या KCR होंगे अरेस्ट, कहां फंस गए BRS नेता? रेवंत रेड्डी का प्लान तो समझिए

Read Full Article at Source