जिंदगी की जंग हार गई ओडिशा की पीड़ित बच्ची, 3 लड़कों ने कर दिया था आग के हवाले

8 hours ago

Last Updated:August 02, 2025, 22:18 IST

जिंदगी की जंग हार गई ओडिशा की पीड़ित बच्ची, 3 लड़कों ने कर दिया था आग के हवालेओडिशा की पीड़ित बच्ची का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. (फाइल फोटो)

भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने बलंगा कांड पीड़िता लड़की के निधन पर दुख व्यक्त किया है. लड़की का इलाज दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया. इस लड़की की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बलंगा कांड में पीड़ित बच्ची की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. सरकार और एम्स, दिल्ली की विशेषज्ञ चिकित्सा टीम के चौबीसों घंटे के प्रयासों के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बच्ची की आत्मा को शांति प्रदान करे और उसके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे.”

ओडिशा की उप मुख्यमंत्री प्रवाती पर‍िदा ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, दिल्ली स्थित एम्स में इलाजरत बलंगा निवासी लड़की का निधन हो गया. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और इस दुखद स्थिति में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. हमें गहरा दुःख है कि चिकित्सकों और सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका.”

ओडिशा पुलिस ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए लिखा, “इस दुखद समय में संवेदनशील या अटकलबाजी वाली टिप्पणी करने से बचें. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि पीड़िता की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मद्देनजर संयम और संवेदनशीलता बरतें.”

बता दें कि 19 जुलाई को 15 साल की लड़की को तीन लड़कों ने आग के हवाले कर दिया था. वह लगभग 70 प्रतिशत तक जल गई थी. पहले उसका इलाज भुवनेश्वर स्थित एम्स में हुआ और फिर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर किया गया था. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. दिल्ली स्थित एम्स में चिकित्सा के दौरान पीड़ित बच्ची का बयान कई बार रिकॉर्ड किया गया था. लेकिन, अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Bhubaneswar,Khordha,Odisha

First Published :

August 02, 2025, 22:17 IST

homenation

जिंदगी की जंग हार गई ओडिशा की पीड़ित बच्ची, 3 लड़कों ने कर दिया था आग के हवाले

Read Full Article at Source