Last Updated:August 02, 2025, 18:17 IST
Bihar Chunav: बिहार चुनाव के नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रैली करेंगे, जबकि एनडीए संयुक्त सम्मेलन से जवाब देगा. अगस्त में दोनों पक्ष सक्रिय रहेंगे.

हाइलाइट्स
बिहार चुनाव में NDA और महागठबंधन की जोरदार टक्कर तयराहुल गांधी और तेजस्वी यादव रैली करेंगेअगस्त में दोनों पक्ष सक्रिय रहेंगेपटना: बिहार विधान सभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राज्य में सियासी हलचल भी तेज होती जा रही है. इसी सियासी हलचल के बीच, इंडिया गठबंधन के बड़े नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में SIR, लॉ एंड ऑर्डर और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठाते हुए रैली और यात्रा करेंगे, जिससे एनडीए की परेशानी बढ़ सकती है. लेकिन अब एनडीए ने भी इसके पलटवार की तैयारी पूरी कर ली है. महागठबंधन की रैली और यात्रा का जवाब एनडीए के संयुक्त विधानसभा वार संयुक्त सम्मेलन देंगे.
महागठबंधन की तरफ से एलान किया गया है कि राखी के बाद उनके सभी बड़े नेता, जो राष्ट्रीय स्तर के हैं, जनता के बीच जाएंगे, जिसमें तेजस्वी यादव और राहुल गांधी भी शामिल होंगे. कुछ दिनों बाद तारीख और रूट तय किए जाएंगे और अगस्त का महीना क्रांति का महीना होगा.
एनडीए ने भी पूरी कर ली है तैयारी
महागठबंधन की इस बड़ी तैयारी का जवाब देने के लिए एनडीए ने भी पूरी तैयारी कर ली है. अगस्त महीने में ही एनडीए के तमाम घटक दल बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन करेंगे. इन सम्मेलनों में वे जनता को डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताएंगे और विरोधियों के आरोपों का जवाब देकर उन्हें भ्रम फैलाने की कोशिश के बारे में जानकारी देंगे.
एनडीए के बिहार के तमाम बड़े नेता एक दिन में कम से कम आधा दर्जन सम्मेलन करेंगे, जो सितंबर के आखिर तक चलेगा ताकि सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जा सके. इससे पहले एनडीए ने जिला स्तरीय सम्मेलन किया था, लेकिन विपक्ष के नए तेवर को देखते हुए अब एनडीए ने भी बड़ी तैयारी कर पलटवार की योजना बनाई है, जिससे सियासी हलचल और भी तेज हो गई है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें
First Published :
August 02, 2025, 18:17 IST