Last Updated:August 02, 2025, 19:13 IST

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फरवरी 2024 छत्तीसगढ़ हथियार बरामदगी मामले में पांच माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. अनीश खान उर्फ अन्नू खान, अनिल कुमार नेताम, जयसिंह हिडको, राघववीर जैन और शैलेंद्र कुमार बघेल उर्फ गोलू की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, भाकपा (माओवादी) के लिए एक आपूर्तिकर्ता सहित ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) के रूप में की गई है. ये सभी आतंकवादी संगठन की कुयेमारी एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य थे.
एनआईए ने जगदलपुर की विशेष अदालत में दायर अपने पूरक आरोपपत्र में उन पर आईपीसी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूए (पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं. आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने इससे पहले, अगस्त 2024 में, भाकपा (माओवादी) के दो सशस्त्र कार्यकर्ताओं – विनोद अवलम और आशु कोर्सा – के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था.
एनआईए की जांच से पता चला है कि अनीश खान ने आलपरास गांव के वन क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) कार्यकर्ताओं को विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध कराए थे, जिन्हें बाद में बरामद कर लिया गया. शनिवार को जिन अन्य आरोपियों पर आरोपपत्र दाखिल किया गया है, उन्होंने कांकेर जिले के मुजालगोंडी गाँव के आसपास सुरक्षा बलों पर घातक हमला करने के लिए माओवादी कार्यकर्ताओं को आश्रय और रसद सहायता प्रदान की थी. माओवादी संगठन के आतंकी एजेंडे को विफल करने के एनआईए के प्रयासों के तहत आरसी-04/2024/एनआईए/आरपीआर मामले की जांच जारी है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 02, 2025, 19:13 IST