म्यूजिक और साड़ियों की शौकीन... कौन हैं मथुरा श्रीधरन; जो बनीं ओहियो की 12वीं अटॉर्नी जनरल

8 hours ago

Mathura Sridharan: दुनिया भर में भारतीय मूल के कई लोगों ने अपना जलवा बिखेरा है. इन लोगों के काम के आगे तमाम ऊंचाईयां बौनी साबित हो जाती हैं. इन हस्तियों में एक और नाम मथुरा श्रीधरन का जुड़ गया है. मथुरा श्रीधरन ओहियो के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने राज्य का 12वां सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है. उनकी इस उपलब्धि के बाद न केवल उनके परिजनों में खुशी की लहर है बल्कि देश को गौरवान्वित होने का एक और मौका मिल गया है. आइए जानते हैं कि कौन हैं मथुरा श्रीधरन. 

कैसे बनीं पहली पसंद
मथुरा श्रीधरन भारतीय मूल की वकील हैं. ये राज्य और संघीय अदालतों में अपील के मामलों में ओहियो की ओर से मुख्य वकील हैं. उनकी तारीफ करते हुए योस्ट ने कहा कि मथुरा श्रीधरन ओहायोवासियों की अथक रक्षक, संघवाद की पैरोकार और अदालत में एक ऐसी कानूनी ताकत हैं जिनकी कद्र की जानी चाहिए. उनकी शानदार कानूनी समझ और संवैधानिक कानून की समझ की वजह से उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है और सॉलिसिटर जनरल के लिए पहली पसंद बन गई हैं.

कौन हैं मथुरा श्रीधरन? 
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मथुरा श्रीधरन सॉलिसिटर जनरल बनने से पहले सॉलिसिटर जनरल ऑफिस में डिप्टी सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्यरत थीं. ये ओहियो के दसवें संशोधन केंद्र की निदेशक भी हैं, जहां उन्होंने गैरकानूनी संघीय नीतियों के खिलाफ मुकदमे शुरू किए. इसके अलावा ओहियो सुप्रीम कोर्ट, संयुक्त राज्य अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट, और छठे तथा अन्य सर्किट अपील न्यायालयों में अपीलों की ब्रीफिंग और बहस भी की है. इसके अलावा श्रीधरन ने अमेरिकी अपील कोर्ट (द्वितीय सर्किट) के जज स्टीवन जे. मेनाशी और न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिला कोर्ट की जज डेबोरा ए. बैट्स के लिए क्लर्क के रूप में भी काम किया है.

कहां से हुई पढ़ाई
मथुरा ने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. यहीं से इन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की. इसके अलावा न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री हासिल की है.

किस चीज में है दिलचस्पी?
रिपोर्ट के मुताबिक श्रीधरन को घूमना- फिरना काफी ज्यादा पसंद है. इसके अलावा ये खाने की भी काफी ज्यादा शौकीन हैं, अक्सर इन्हें खूबसूरत साड़ियों में देखा जाता है. इन्होंने कर्नाटक संगीत का भी प्रशिक्षण लिया है. जिसका प्रदर्शन ये कई जगहों पर कर चुकी हैं. साल 2010 में दिसंबर में चेन्नई में आयोजित संगीत सत्र में भी इन्होंने भाग लिया था.

F&Q
सवाल- मथुरा श्रीधरन की शुरुआती पढ़ाई कहां से हुई?
मथुरा श्रीधरन की शुरुआती पढ़ाई मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से हुई.

सवाल- मथुरा श्रीधरन ओहिया की अटॉर्नी जनरल बनने पहले क्या थीं?
जवाब- मथुरा श्रीधरन सॉलिसिटर जनरल बनने से पहले सॉलिसिटर जनरल ऑफिस में डिप्टी सॉलिसिटर जनरल के रूप में कार्यरत थीं. 

Read Full Article at Source