Last Updated:August 02, 2025, 09:25 IST
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एसीबी टीम ने सिंचाई विभाग के जेई सौरभ राणा को 3.90 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी ने ठेकेदार मनदीप मोर से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.

हाइलाइट्स
जेई सौरभ राणा रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए.राणा ने ठेकेदार से 10 लाख रुपये मांगे थे.एसीबी टीम ने 3.90 लाख रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ा.कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में कैथल की एसीबी (ACB) टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सिंचाई विभाग के जेई को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी ठेकेदार को ट्रेप लगाकर एसीबी की टीम ने अरेस्ट किया.
जानकारी के अनुसार, पिहोवा के लुखी गांव निवासी इरिगेशन विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) सौरभ राणा ने यह रिश्वत मांगी थी और उसे 3.90 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जेई ने विभागीय ठेकेदार मनदीप मोर से कुल 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. इससे पहले वह 3 लाख रुपये एडवांस में ले चुका था, और शेष राशि लेते समय आज उसे पकड़ लिया गया. यह रिश्वत एक सरकारी कार्य की पेमेंट रिलीज करवाने के एवज में मांगी गई थी.
जब ठेकेदार ने एडवांस देने में असमर्थता जताई, तो जेई ने सिक्योरिटी के तौर पर उससे चेक ले लिए थे. यही नहीं, सौरभ राणा कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के नाम लेकर ठेकेदारों से पैसे वसूल करता था, जबकि उच्च अधिकारियों की ओर से स्पष्ट निर्देश थे कि किसी को भी उनके नाम पर पैसे न दिए जाएं.
ठेकेदार मनदीप मोर ने सोशल मीडिया पर ACB सहयोगी चीका से संबंधित जानकारी देखी और उनसे संपर्क किया. इसके बाद कैथल एसीबी टीम, जिसमें इंचार्ज इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह, रीडर ASI सुनील, और चीका की टीम शामिल थी, ने मिलकर ट्रैप रचा.
बातचीत केवल व्हाट्सएप कॉल्स से करता था
जेई सौरभ राणा अत्यंत सतर्क था और बातचीत केवल व्हाट्सएप कॉल्स के माध्यम से करता था, जिसे टीम ने रिकॉर्ड कर लिया. कई दिन की बातचीत, ऑडियो सबूतों और रणनीति के बाद तय स्थान पर जैसे ही जेई ने रिश्वत की रकम ली और ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा. मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित संलिप्त अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है. ACB टीम के महेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें मंजीत नाम के युवक का फोन आय़ा था और उन्होंने शिकायत हुई है. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के जेई सौरभ को गिरफ्तार किया है.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Kurukshetra,Haryana
First Published :
August 02, 2025, 09:25 IST