Last Updated:August 02, 2025, 10:34 IST
IBPS Clerk Vacancy 2025: आईबीपीएस ने क्लर्क के 10 हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवा www.ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं.

हाइलाइट्स
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू.आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए ibps.in पर भरें फॉर्म.अक्टूबर में होगी प्रीलिम्स परीक्षा.नई दिल्ली (IBPS Clerk Vacancy 2025). बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है. आईबीपीएस ने बड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) क्लर्क भर्ती 2025 के तहत 10 हजार से ज्यादा योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी देगा. इच्छुक उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू भी हो गई है.
IBPS Clerk परीक्षा दो चरणों में होगी- प्रीलिम्स और मेंस. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए 21 अगस्त 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को देश के विभिन्न सरकारी बैंक में क्लर्क पद पर नियुक्त किया जाएगा. यह भर्ती युवाओं के लिए बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा मौका है.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025
आईबीपीएस क्लर्क यानी कस्टमर सर्विस एसोसिएट बैंक में प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी है. हर साल लाखों अभ्यर्थी आईबीपीएस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. IBPS क्लर्क भर्ती 2025 के जरिए 10,277 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इनमें से सबसे ज्यादा पद उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात के लिए हैं.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 शेड्यूल
पद | आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 (CRP CSA-XV) |
क्लर्क के रिक्त पद | 10277 |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | 01 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2025 |
प्रीलिम्स एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) | सितंबर 2025 |
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड | सितंबर 2025 |
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा | अक्टूबर 2025 |
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट | नवंबर 2025 |
आईबीपीएस क्लर्क मेंस परीक्षा | नवंबर 2025 |
प्रोविजनल अलॉटमेंट | मार्च 2026 |
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आप इस साल आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जानिए फॉर्म के लिए आवेदन करने के स्टेप्स:
1- आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें.
2- बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
3- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें.
4- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके वहां मांगी गईं अन्य डिटेल्स भर दें.
5- फॉर्म का प्रिव्यू देखने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
IBPS Clerk Salary: आईबीपीएस क्लर्क सैलरी और आयु सीमा
योग्यता- आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है.
आयुसीमा- उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 वर्ष तक होनी चाहिए. इसका मतलब है कि उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1997 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए.
सैलरी- 24050-64480 रुपये तक. इसके साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
चयन प्रक्रिया- प्रीलिम्स, मेंस लिखित परीक्षा.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 02, 2025, 10:34 IST