ढाका जा रहा था बांग्लादेशी, एयरपोर्ट पर ही कर दिया कुछ ऐसा, मच गई भगदड़ फिर...

8 hours ago

Last Updated:August 02, 2025, 07:23 IST

Kolkata Airport: कोलकाता एयरपोर्ट एक बांग्लादेशी युवक शीशा तोड़कर भागने की कोशिश की. वह सिंगापुर से बांग्लादेश के ढाका जाने वाला था. भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं थी, फिर वह आरोपी युवक एयरपोर्ट के शीशा तोड़ने ...और पढ़ें

ढाका जा रहा था बांग्लादेशी, एयरपोर्ट पर ही कर दिया कुछ ऐसा, मच गई भगदड़ फिर...बांग्लादेशी युवक की घुसपैठ करने की कोशिश.

Bangladeshi Trying To Inflitrate In India: सिंगापुर से बांग्लादेश जा रहे एक युवक ने कोलकाता एयरपोर्ट पर तोड़फोड़ करने की कोशिश की. वह अवैध तरीके से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. हालांकि, समय रहते सुरक्षा अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उस युवक की पहचान मोहम्मद अशरफुल के रूप में पहचान हुई है. वह एक बांग्लादेशी यात्री है, जो सिंगापुर से ढाका जा रहा था.

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कोलकाता एयरपोर्ट पर सिंगापुर से आ रही फ्लाइट कई घंटों तक रुकी रही. इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसके कारण एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. सिंगापुर से आने वाली फ्लाइट ढाका जाने वाली थी, लेकिन कोलकाता में ठहराव के दौरान मोहम्मद अशरफुल नाम का युवक भारत में घुसने की कोशिश की. हालांकि, उसके पास भारत में प्रवेश करने का वीजा नहीं था. परिसर से बाहर निकलने से पहले एयरपोर्ट का शीशा तोड़ने का प्रयास किया.

शीशा तोड़कर भागने की कोशिश

पुलिस ने बताया कि अशरफुल को अपने ठहराव (Layover) के दौरान उसे कोलकाता इंटरनेशनल ट्रांजिट एरिया में ही रुकना था, क्योंकि उसे भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. कोलकाता हवाई अड्डे का अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल पूरी तरह से शीशे से घिरा हुआ है. किसी भी शख्स को बाहर निकलने के लिए पूरी प्रक्रिया से गुजरनी होती है. निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना बाहर नहीं निकल सकते. हालांकि, दोपहर के समय टर्मिनल का शीशा तोड़कर मोहम्मद अशरफुल ने भागने की कोशिश की. हालांकि, सुरक्षा अधिकारियों ने समय रहते ही उनको हिरासत में ले लिया.

पूछताछ जारी

जैसे ही CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को इस स्थिति की सूचना मिली, कर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. अशरफुल ने शीशा तोड़ने की कोशिश में खुद भी घायल हो गया था. एयरपोर्ट के अंदर उसका इलाज किया गया. भारतीय वीजा न होने के बावजूद भी वह भारत में क्यों घुसना चाह रहा था, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. उससे पूछताछ की गई. हालांकि, सही जवाब नहीं दे पाया तो उसे हिरासत में लिया गया. उससे गहन पूछताछ की जा रही है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

August 02, 2025, 07:23 IST

homewest-bengal

ढाका जा रहा था बांग्लादेशी, एयरपोर्ट पर ही कर दिया कुछ ऐसा, मच गई भगदड़ फिर...

Read Full Article at Source